परम फूड से पाव और रिफाइंड सोयाबीन तेल के लिए नमूने
परम फूड से पाव और रिफाइंड सोयाबीन तेल के लिए नमूने
ग्वालियर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने सराफा बाजार में परम फूड के यहां सैंपल लिए। टीम ने पाव व रिफाइंड ऑयल के सेैंपल लिएा परमफूड पर दो दिन पहले पाव भाजी में झिंगुर निकला था। इस बात की शिकायत की गई। इस शिकायत के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई की थी।
परम फूड से सैंपल लेते खाद्य सुरक्षा अधिकारी।
- पाव-भाजी में झींगुर निकलने की शिकायत के बाद पहुंची थी टीम।
- खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी।
- केक पर भगवान की फोटो बनाने पर परम फूड आया था चर्चा में।
ग्वालियर। सराफा बाजार स्थित परम फूड पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम जांच करने पहुंची। टीम ने कार्रवाई करते हुए पाव और रिफाइंड सोयाबीन तेल के नमूने लिए। नमूने राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल में जांच के लिए भेजे जाएंगे। प्रशासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारियों ने परम फूड पहुंचकर निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि परम फूड प्लाजा पर पाव भाजी में झींगुर निकलने का मामला सामने आया था।
डा. मयंक अपने परिवार के साथ यहां फास्ट फूड खाने के लिए पहुंचे थे। उनको पाव भाजी जब परोसी गई तो उसमें मरा हुआ झींगुर पड़ा था। परिवार ने इसकी शिकायत प्रबंधन से की, लेकिन टालमटोल का रवैया अपनाया गया। मामले की शिकायत खाद्य सुरक्षा प्रशासन को की गई।
कलेक्टर ने किए तीन पटवारी निलंबित
राजस्व महाअभियान को गंभीरता से न लेना जिले के तीन पटवारियों को भारी पड़ा है। कलेक्टर रुचिका चौहान ने अलग-अलग आदेश जारी कर इन पटवारियों को निलंबित कर दिया है। कलेक्ट्रेट की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार पटवारी विन्द्रावन बाथम की ड्यूटी राजस्व महाअभियान के तहत प्रकरणों के निराकरण के लिए घाटीगांव अनुविभाग में लगाई गई थी।
पटवारी बाथम यह कार्य करने के लिए ड्यूटी स्थल पर उपस्थित नहीं हुए। इसी तरह पटवारी असद खान की ड्यूटी डबरा अनुविभाग में व पटवारी राजेन्द्र गुर्जर की ड्यूटी भितरवार अनुविभाग में राजस्व अभियान के कार्यों के लिए लगाई गई थी। ये दोनों पटवारी भी अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं हुए। कलेक्टर रुचिका चौहान ने इन पटवारियों द्वारा बरती गई लापरवाही को गंभीरता से लिया।