दिल्ली : ‘खाकी’ हुई दागदार ?
‘खाकी’ हुई दागदार: दिल्ली LG का एक्शन, तीन घूसखोर ट्रैफिक पुलिसकर्मी निलंबित, CCTV में रिश्वत बांटते दिखे
पूर्वी दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का रिश्वत की कमाई का बंटवारा करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ। जिसके बाद उपराज्यपाल ने वीडियो संज्ञान लेते हुए तीनों कर्मियों को निलंबित कर दिया है। ऐसा पहली बार नहीं है। जब दिल्ली पुलिस में रिश्वत देते हुए वीडियो सामने आए हैं। पहले भी कई मामले आ चुके हैं।
ताजा मामला दिल्ली के गाजीपुर से है। जहां पर थाने के सामने ही तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मी एक झोपड़ी में उगाही का पैसों का बंटवारा करते हुए दिख रहे हैं। तीनों सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो दिल्ली के उपराज्यपाल ने मामले पर संज्ञान लिया।
इस पोस्ट का संज्ञान लेते हुए, प्रारम्भिक जांच के पश्चात उक्त 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ़ व्यापक विभागीय जांच की जा रही है। https://t.co/cGFIoqhxiB
— Raj Niwas Delhi 🇮🇳 (@RajNiwasDelhi) August 17, 2024
आरोपी ट्रैफिक पुलिसकर्मी कल्याणपुरी सर्कल के हैं। तीनों ने गाजीपुर थाने के सामने एक झोपड़ी को उगाही का अड्डा बना रखा था। उगाही करने के बाद पैसों का बंटवारा आपस में बंटवारा कर लेते थे। जिसके बाद तीनों का वीडियो वायरल हो गया।
- ट्रैफिक पुलिसवाले आपस में बांट रहे थे पैसे
- CCTV वीडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में रिश्वत लेते पकड़े जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है जब थानों से लेकर यूनिटों में हर तरफ पुलिसकर्मी रिश्वत लेते कहीं न कहीं पकड़े जा रहे हैं, लेकिन इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। तीन चार पहले ऐसी स्थिति नहीं थी। ताजा मामला पूर्वी दिल्ली में सामने आया है।
कल्याणपुरी ट्रैफिक सर्किल में तैनात तीन पुलिसकर्मियों के रिश्वत की रकम का बंटवारा करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।
एलजी ने वीडियो पर दी प्रतिक्रिया
एक व्यक्ति ने शनिवार को एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें गाजीपुर थाने के सामने पुलिसकर्मी एक झोपड़ी में आकर गाड़ी वालों से पैसे वसूल कर वहीं पर आपस में बंटवारा भी करते देखे जा रहे थे। इस वीडियो वाले पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए राजनिवास की ओर से तीनों पुलिसकर्मियों को प्रारंभिक जांच के बाद निलंबित करने की जानकारी दी गई।
दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक्स पर घटना के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “तीन पुलिसकर्मियों- दो सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) और एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ एक व्यापक विभागीय जांच की जा रही है।”
3 Delhi Traffic Policemen have been caught on CCTV camera dividing the bribe money.
Idiots got caught and got suspended, the entire system is running without getting caught… pic.twitter.com/qE28pKEfOz
Delhi: रिश्वत लेने के लिए थाने के सामने ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने बनाई झोपड़ी, घूस लेते हुए वीडियो हुआ वायल; तीन
दिल्ली के गाजीपुर थाने के सामने ट्रैफिक पुलिसकर्मी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद राजनिवास ने तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।
दिल्ली में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल होने के बाद राजनिवास ने तीन ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। साथ ही इनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है।
दरअसल, गाजीपुर थाने के सामने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने एक झोपड़ी बना रखी थी। इस झोपड़ी में वाहन चालक चालान से बचने के लिए रिश्वत देते थे। रिश्वत जमा करने के बाद पैसों को यह पुलिसकर्मी आपस में बांट लेते थे। इसी से जुड़े दो वीडियो वायरल हुए हैं। इसमें एक वाहन चालक पैसे से भरा पर्स रखकर चला जाता है। बाद में पुलिसकर्मी उसमें से पैसे निकालकर गिनता है। दूसरे वीडियो में तीनों पुलिसकर्मी पैसे को आंपस में बाटते हुए दिखाई देते हैं।
बताया जा रहा है कि आरोपी ट्रैफिक पुलिसकर्मी कल्याणपुरी सर्कल के हैं। वीडियो वायरल होने के बाद राजनिवास ने इन पर संज्ञान लिया और प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। साथ ही उनके खिलाफ व्यापक विभागीय जांच भी की जा रही है।