नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में रिश्वत लेते पकड़े जाने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है जब थानों से लेकर यूनिटों में हर तरफ पुलिसकर्मी रिश्वत लेते कहीं न कहीं पकड़े जा रहे हैं, लेकिन इस पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। तीन चार पहले ऐसी स्थिति नहीं थी। ताजा मामला पूर्वी दिल्ली में सामने आया है।

कल्याणपुरी ट्रैफिक सर्किल में तैनात तीन पुलिसकर्मियों के रिश्वत की रकम का बंटवारा करते एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के मामले तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है।

एलजी ने वीडियो पर दी प्रतिक्रिया

एक व्यक्ति ने शनिवार को एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें गाजीपुर थाने के सामने पुलिसकर्मी एक झोपड़ी में आकर गाड़ी वालों से पैसे वसूल कर वहीं पर आपस में बंटवारा भी करते देखे जा रहे थे। इस वीडियो वाले पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए राजनिवास की ओर से तीनों पुलिसकर्मियों को प्रारंभिक जांच के बाद निलंबित करने की जानकारी दी गई।

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक्स पर घटना के वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “तीन पुलिसकर्मियों- दो सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) और एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ एक व्यापक विभागीय जांच की जा रही है।”