कश्मीर में सुरक्षा बलों पर बड़े हमलों की साजिश, पंजाब से राजस्थान तक ड्रोन हमले की आशंका
पाकिस्तान की शह पर कश्मीर में सुरक्षा बलों पर बड़े हमले की साजिश रची जा रही है। खुफिया एजेंसियों के अलर्ट में कहा गया है कि आतंकी गुट सुरक्षा बलों पर बड़े हमले की योजना बना रहे हैं। नए आतंकी गुटों की चुनौती भी खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट में सामने आई है। मार्च-अप्रैल तक आतंकियों की हरकत अचानक बढ़ने की आशंका जताई गई है। आतंकी गुटों की रणनीति के मद्देनजर सुरक्षा बलों ने अपने आतंकरोधी ऑपरेशन की व्यूह रचना तैयार की है।
सूत्रों ने कहा कि सीमापार से आतंक का खतरा कम नहीं हुआ है। घाटी में भी आतंकियों की मौजूदगी बनी हुई है। खुफिया सूचनाओं के मुताबिक आतंकी गुट मौसम बदलने का इंतजार कर रहे हैं। सुरक्षा बल उनके लिए पहला निशाना हैं। कश्मीर में अनुच्छेद-370 के प्रावधान समाप्त होने के बाद से सुरक्षा बलों की चौकसी की वजह से आतंकी गुटों का कोई मंसूबा अब तक कामयाब नहीं हुआ है। सुरक्षा बलों को आगाह किया गया है क्योंकि पाक आतंकी हमलों को लेकर रणनीति बना रहा है।
अफगानी आतंकियों का मूवमेंट चुनौती : सूत्रों ने कहा कि अफगानिस्तान से आए अफगानी आतंकियों का मूवमेंट भी बड़ी चुनौती बना है। फिलहाल कोई भी अफगानी आतंकी सीमा के भीतर आया हो ऐसी सूचना नहीं है। लेकिन सीमा पर उनकी गतिविधि लगातार देखी जा रही है। पाकिस्तान आईएसआई की पूरी योजना है कि अफगानी आतंकियों को कश्मीर की ओर धकेला जाए। उनको पाक सेना का पूरा समर्थन मिल रहा है।
खूंखार आतंकी मारे गए तो अब नए पर दांव : पाक एजेंसियों को स्थानीय आतंकियों की क्षमता पर पहले जैसा भरोसा नहीं रहा। उनका मानना है कि ज्यादातर आतंकियों और आतंकी गुटों के आकाओं को भारतीय सुरक्षा बल ढेर कर चुके हैं। उनकी ताकत कमजोर हुई है। बीच में ऐसा भी मौका आया जब लश्कर, जैश और हिज्बुल जैसे आतंकी गुटों को नेतृत्व का संकट घाटी में हो गया। ऐसे में नए आतंकी आकाओं पर दांव लगाने की तैयारी है।
पंजाब से राजस्थान तक ड्रोन हमले की आशंका
जम्मू-कश्मीर सीमा के अलावा पंजाब और राजस्थान तक चौकसी बरतने को कहा गया है क्योंकि पाक सेना की निगाह इन सीमाओं के जरिए भी घुसपैठ कराने पर है। सुरक्षा एजेंसियों ने आशंका जताई है कि आतंकियों के जरिए ड्रोन हमलों की भी साजिश रची जा सकती है। ड्रोन हमलों से बचने के लिए भी लगातार सुरक्षा बलों में मंथन किया जा रहा है।