SDM का ड्राइवर डेढ़ लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार !

SDM का ड्राइवर डेढ़ लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार ..
कोर्ट के केस को रफा-दफा करवाने मांगे थे तीन लाख रुपए; ड्राइवर सस्पेंड-SDM को हटाया

पीली जैकेट में आरोपी चालक, जिसे रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। - Dainik Bhaskar

पीली जैकेट में आरोपी चालक, जिसे रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है…

जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने शहपुरा एसडीएम के ड्राइवर को डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सुनील कुमार पटेल है, उसने एक केस के संबंध में एसडीएम से कहकर शिकायत को रफा-दफा करने के लिए 3 लाख रुपए की मांग की थी। बाद में सौदा डेढ़ लाख रुपए में तय हुआ।

इधर, लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद कलेक्टर दीपक कुमार सक्सेना ने एसडीएम नदीमा शीरी को हटाकर कलेक्ट्रेट में पदस्थ किया है। उनकी जगह प्रभारी डिप्टी कलेक्टर कुलदीप पाराशर को शहपुरा का प्रभार सौंपा है। वहीं, ड्राइवर सुनील कुमार पटेल को निलंबित कर दिया है। उसकी तैनाती कुंडम में रहेगी।

SDM के कैबिन में हुई लेन-देन की बात

जबलपुर लोकायुक्त पुलिस से शहपुरा भिटौनी निवासी संग्राम सिंह ने शिकायत की थी। इसके बाद मंगलवार रात को ड्राइवर को धनवंतरी नगर चौक से गिरफ्तार किया है। शिकायत के मुताबिक रिश्वत के रुपए की बात एसडीएम नदीमा शीरी के कैबिन में हुई थी, और उनके कहने पर ही ड्राइवर ने रुपए मांगे थे।

संग्राम सिंह के रिश्तेदार की गांव में एक एकड़ जमीन है। वहां बासमती धान की बोरियों को रखा गया था। बीते दिनों शहपुरा तहसीलदार ने निरीक्षण करते हुए धान का पंचनामा बनाया। करीब एक सप्ताह पहले एसडीएम शहपुरा की कोर्ट से कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

जवाब देने के लिए जब संग्राम सिंह शहपुरा एसडीएम कोर्ट पहुंचे और उनके ड्राइवर सुनील पटेल से मिले थे। उसने संग्राम से कहा कि मामले को रफा-दफा किया जा सकता है। तीन लाख रुपए देने पड़ेंगे। इसके बाद संग्राम सिंह ने रिश्वत मांगने की शिकायत जबलपुर लोकायुक्त पुलिस से की। एसपी के निर्देश पर शिकायत की जांच की गई और सही पाया।

कलेक्टर ने एसडीएम नदीमा शीरी को हटाकर कलेक्ट्रेट में पदस्थ किया है।
कलेक्टर ने एसडीएम नदीमा शीरी को हटाकर कलेक्ट्रेट में पदस्थ किया है।

जबलपुर लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया-

QuoteImage

एसडीएम के चालक सुनील पटेल ने संग्राम सिंह को रिश्वत के डेढ़ लाख रुपए देने के लिए धनवंतरी चौक बुलाया। जैसे ही चालक ने रिश्वत के रुपए लिए, तभी लोकायुक्त की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। शिकायतकर्ता ने रिश्वत में एसडीएम के शामिल होने की भी बात बताई है। इसकी भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *