BJP Jammu Kashmir …. 1 महिला, 2 कश्मीरी पंडित और कितने मुसलमान?
1 महिला, 2 कश्मीरी पंडित और कितने मुसलमान? भाजपा की पहली लिस्ट का पूरा एनालिसिस
BJP Jammu Kashmir Candidate list: बीजेपी की लिस्ट में एकमात्र महिला उम्मीदवार किश्तवाड़ से शगुन परिहार हैं, जबकि श्रीमाता वैष्णो देवी सीट से रोहित दुबे को बीजेपी ने मैदान में उतारा है। बीजेपी ने नगरोटा से डॉ देविंदर सिंह राणा को टिकट दिया है। राणा, फारुख अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।
BJP Jammu Kashmir Candidate list: बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए अपने 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में बीजेपी ने 10 मुस्लिम उम्मीवारों को टिकट दिया है। लोकसभा चुनावों में जहां बीजेपी के पास कश्मीर में कोई उम्मीदवार नहीं था, वहीं बीजेपी ने घाटी की 10 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार देकर खेल रोचक बना दिया है।
बीजेपी ने पम्पोर से इंजीनियर सैयद शौकत गयूर अंद्राबी, राजपोरा से अर्शीद भट्ट, शोपियां से जावेद अहमद कादरी, अनंतनाग पश्चिम से मोहम्मद रफीक वानी, अनंतनाग से अधिवक्ता सैयद वजाहत, श्रीगुफवाड़ा-बिजबेहरा से सोफी युसूफ, इंदरवल से तारिक कीन, बनिहाल से सलीम भट्ट, अनुसूचित जनजाति की सीट गुलाबगढ़ से मोहम्मद अकरम चौधरी, बुधल (अनुसूचित जनजाति) से चौधरी जुल्फिकार अली, थन्नामंडी (अनुसूचित जनजाति) से मोहम्मद इकबाल मलिक, सूरनकोटे (अनुसूचित जनजाति) से सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी, पुंछ हवेली से चौधरी अब्दुल गनी, मेंढर (अनुसूचित जनजाति) से मुर्तजा खान को टिकट दिया है।
लिस्ट में एकमात्र महिला उम्मीदवार
वहीं बीजेपी की लिस्ट में एकमात्र महिला उम्मीदवार किश्तवाड़ से शगुन परिहार हैं, जबकि श्रीमाता वैष्णो देवी सीट से रोहित दुबे को बीजेपी ने मैदान में उतारा है। बीजेपी ने नगरोटा से डॉ देविंदर सिंह राणा को टिकट दिया है। राणा, फारुख अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।
बता दें कि बीजेपी ने अपनी लिस्ट में पहले चरण के लिए 15, दूसरे चरण के लिए 10 तो तीसरे चरण के लिए 19 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। बीजेपी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और डिप्टी सीएम डॉ निर्मल सिंह को टिकट नहीं दिया है। वहीं कविंद्र गुप्ता का नाम भी लिस्ट में नहीं है।
बीजेपी ने अपनी लिस्ट में दो कश्मीरी पंडितों को टिकट दिया है। इसमें शंगस-अनंतनागर पूर्व से वीर सराफ को, और हब्बाकदल से अशोक भट्ट को उम्मीदवार बनाया गया है।
ता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने घाटी की 3 सीटों बारामुला, श्रीनगर और अनंतनाग-राजौरी सीट से उम्मीदवार नहीं उतारा था। पार्टी ने सिर्फ उधमपुर और जम्मू में उम्मीदवार उतारे थे। बीजेपी को दो सीटों, उधमपुर और जम्मू में जीत मिली थी, जबकि दो सीटें – श्रीनगर और अनंतनाग इंडिया गठबंधन ने जीती हैं। एक सीट बारामुला निर्दलीय उम्मीदवार शेख अब्दुल राशिद के हिस्से में गई है।