निश्शुल्क इलाज की बजाय मरीज के स्वजन से जमा कराए रु. 25 हजार
पिंटो पार्क चौराहे के पास स्थित नारायण हास्पिटल में आयुष्मान योजना के तहत मरीज का निश्शुल्क इलाज करने के बजाय 25 हजार रुपये जमा करा लिए गए। शिकायत मिलने पर सीएमएचओ ने जांच के लिए टीम को भेजा। हालांकि अभी तक अस्पताल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। इसी तरह से शहर के अन्य अस्पतालों में भी होता है।
- पिंटो पार्क चौराहे के पास स्थित नारायण हास्पिटल का मामला
- शिकायत के बाद जांच करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
- अस्पताल प्रबंधन ने कहा-कर दो शिकायत
ग्वालियर। पिंटो पार्क चौराहे के पास स्थित नारायण हास्पिटल में आयुष्मान योजना के तहत मरीज का निश्शुल्क इलाज करने के बजाय 25 हजार रुपये जमा करा लिए गए। मामले की शिकायत मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डा. सचिन श्रीवास्तव तक पहुंची, तो उन्होंने तत्काल जिला क्षय अधिकारी डा. विजय पाठक को जांच के लिए भेजा। जांच में सामने आया कि अस्पताल प्रबंधन ने रुपये जमा कराए थे।
अब इस मामले में अस्पताल प्रबंधन पर कार्रवाई की जाएगी। मुरैना निवासी श्याम सिंह तोमर की मां का आपरेशन नारायण अस्पताल में होना था। उन्होंने बताया कि जब वे अस्पताल पहुंचे तो उनको बताया गया कि आयुष्मान कार्ड है तो एक भी पैसा नहीं लगेगा, लेकिन बाद में आपरेशन के नाम पर 25 हजार रुपये जमा कर लिए गए। जब अस्पताल प्रबंधन ने पैसे लेने को लेकर चर्चा की कि तो कहा गया कि पैसा तो लगता है। आयुष्मान कार्ड अपनी जगह है, लेकिन अलग से पैसा देना ही पड़ेगा।
श्याम सिंह तोमर ने कहा कि जब मैंने शिकायत करेंगे कि बात अस्पताल प्रबंधन से की, तो कहा गया कि आप कहीं भी शिकायत कर दें, हमारा सिस्टम जमा हुआ है। नीचे से लेकर ऊपर तक हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता है। इसके बाद श्याम सिंह मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पहुंचे और लिखित में शिकायत की। शिकायत मिलने पर सीएमएचओ ने जांच के लिए टीम को भेजा।