नितिन गडकरी ने क्यों कहा- आपकी ताकत होती तो IAS ऑफिसर बन के यहां नौकरी क्यों करते?,

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि उनके मंत्रालय की इस साल बुनियादी ढांचा विकास पर पांच लाख करोड़ रुपये खर्च करने की योजना है। नितिन गडकरी ने रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर में विश्वेश्वरैया राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के हीरक जयंती समारोह के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा, ‘पिछले पांच साल के दौरान मैंने 17 लाख करोड़ रुपये के अनुबंध दिए हैं। इस साल मेरी योजना बुनियादी ढांचा विकास पर पांच लाख करोड़ रुपये खर्च करने की है।’

नितिन गडकरी ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों से कहा, ‘मैं आपको सच बताता हूं कि पैसे की कोई कमी नहीं है। जो कुछ कमी है वो सरकार में काम करने वाली जो मानसिकता है, जो निगेटिव एटीट्यूड है, निर्णय करने में जो हिम्मत चाहिए, वो नहीं है।’

ANI

@ANI

Union Min Nitin Gadkari: …Isliye main parso humare ek highest forum mein tha to vo keh rahe the hum yeh shuru karenge, vo shuru karenge, to maine unko kaha aap kyu shuru karenge? Aapki agar shuru karne ki taakat hoti to aap IAS officer ban ke yahan naukri kyun karte? (19.01.20) https://twitter.com/ANI/status/1219043888150777857 

ANI

@ANI

#WATCH Union Minister Nitin Gadkari in Nagpur, Maharashtra: Main aapko sach batata hoon, paise ki koi kami nahi hai. Jo kuchh kami hai vo sarkar mein kaam karne wali jo manskita hai, jo negative attitude hai, nirnaya karne mein jo himmat chahiye, vo nahi hai….(19.01.20)

एम्बेडेड वीडियो

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ‘इसलिए मैं परसो हमारे एक हाईएस्ट फोरम में था तो वो कह रहे थे हम ये शुरू करेंगे, वो शुरू करेंगे, तो मैंने उनको कहा आप क्यूं शुरू करेंगे? आपकी अगर शुरू करने की ताकत होती तो आप आईएएस ऑफिसर बन के यहां यहां नौकरी क्यूं करते? आप जाकर कोई बड़ा उद्योग कर सकते थे, आपका काम नहीं है ये करने का। जो कर सकता है उसकी आप ज्यादा मदद करो, आप इस लफड़े में मत पड़ो। वी आर ओनली फैसिलेटर।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *