दिल्ली चुनाव: BJP ने जारी की दूसरी लिस्ट, केजरीवाल के खिलाफ इन्हें बनाया प्रत्याशी
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Elections 2020) के लिए बीजेपी अपनी दूसरी सूची जारी कर दी. इस लिस्ट में 10 प्रत्याशियों के नाम है. इससे पहले बीजेपी की पहली लिस्ट में 57 प्रत्याशियों के नाम थे. इस प्रकार बीजेपी इस बार 67 उम्मीदवार मैदान में उतार रही है. वहीं 3 सीटें पार्टी ने जेडीयू और एलजेपी के लिए छोड़ दी है. दो सीटों पर पर जेडीयू चुनाव लड़ेगी वहीं एक सीट पर एलजेपी अपना प्रत्याशी उतारेगी. बीजेपी ने नई दिल्ली सीट से सुनील यादव को सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस पार्टी ने यहां से रोमेश सभरवाल को प्रत्याशी बनाया है.
बीजेपी ने मंगलवार सुबह को 10 प्रत्याशियों की अपनी दूसरी सूची जारी की.
वहीं कांग्रेस ने भी अपनी दूसरी सूची में 7 प्रत्याशियों नाम शामिल किया. देर रात जारी की गई लिस्ट में कांग्रेस के जिन प्रत्याशियों के नाम है वो इस प्रकार है.
कांग्रेस पार्टी ने करावल नगर से अरबिंद सिंह को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कोंडली से कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता अंबरीश गौतम को टिकट दिया है.