नोएडा में 3 लाख 40 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार !

नोएडा में 3 लाख 40 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार …
9 कंपनियां 24790 करोड़ का निवेश करेंगी; गोदरेज, अडाणी और हल्दीराम में जॉब का मौका
  • नोएडा में इंवेस्टर्स के साथ बैठक करते सीईओ लोकेश एम। - Dainik Bhaskar
नोएडा में इंवेस्टर्स के साथ बैठक करते सीईओ लोकेश एम…

ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में 452 कंपनियों ने नोएडा प्राधिकरण के साथ 90 हजार करोड़ रुपए के प्रस्तावों पर साइन किए। इसमें से 75 हजार 310 हजार करोड़ के काम जमीन पर आ चुके है। इनका काम जारी है। ये कुल एग्रीमेंट का 83.68 % है। इससे 3 लाख 52 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसमें 302 कंपनियां शामिल है। ये प्रस्ताव नोएडा प्राधिकरण के इंडस्ट्री, कॉमर्शियल, ग्रुप हाउसिंग, इंस्टीट्यूशनल से संबंधित है।

इसमें अकेले नौ कंपनियां है जिनके निवेश से 3 लाख 40 लोगों को रोजगार मिलेगा। ये नौ कंपनियां कुल 24 हजार 790 करोड़ का निवेश कर रही है। इसके लिए 5 लाख 2 हजार 46 वर्गमीटर जमीन इन कंपनियों को आवंटित की गई है। इसमें एम3एम, गोद रेज प्रॉपर्टीस लिमिटेड, आइकिया, अडाणी इंटरप्राइजेज, मेक्स डिगी इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड, हल्दी राम, यूफ्लेक्स, डीएम ग्रुप शामिल है।

इसी निवेश को बढ़ाने के लिए हाल ही में आयोजित सेमीकॉम 2024 में भी निवेशकों के साथ बैठक करते सीएम योगी आदित्यनाथ।
इसी निवेश को बढ़ाने के लिए हाल ही में आयोजित सेमीकॉम 2024 में भी निवेशकों के साथ बैठक करते सीएम योगी आदित्यनाथ।

समझे कौन सी है नौ कंपनियां

कंपनियां प्रस्तावित निवेश (करोड़) प्रस्तावित रोजगार जमीन अलाटमेंट (वर्गमीटर)
एम 3 एम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 7500 14000 52035
गोदरेज प्रापर्टीज लिमिटेड 4400 3700 94310
आइकिया 4300 500 75419
अदाणी इंटरप्राइज लिमिटेड 4900 4500 73419
मैक्स डिजी इनफोटेक प्राइवेट लिमिटेड 2500 10000 108800
हल्दीराम 700 2000 66791
अग्रवाल एसोसिएट 200 1000 5999.85
यूफ्लेक्स 190 140 27557
डीएस ग्रुप 100 200 25300

ए​​​क साल में 3016 करोड़ का निवेश प्राधिकरण ने बताया कि एक साल में नोएडा प्राधिकरण ने इंडस्ट्री सेक्शन में 11 आवंटन किए। इससे 256 करोड़ का निवेश और 4090 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी तरह कॉमर्शियल विभाग में 10 प्लाट आवंटित किए गए। इससे 892 करोड़ का निवेश और 3200 रोजगार , इंस्टीट्यूशनल में 7 प्लाट आवंटित किए गए। इससे 168 करोड़ का निवेश और 3871 लोगों को रोजगार और ग्रुप हाउसिंग में 1 प्लाट आवंटित किया गया। इसमें 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा। इससे 1700 करोड़ का निवेश मिला।

आइकिया के नोएडा प्रोजेक्ट का शुभारंभ करते औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता।
आइकिया के नोएडा प्रोजेक्ट का शुभारंभ करते औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता।

3.35 लाख वर्गमीटर जमीन की निकलेगी योजना

5660 करोड़ का राजस्व आगामी एक साल में आवंटन कॉमर्शियल में करेगा। यहां होटल बनाने के लिए 42790 वर्गमीटर जमीन योजना के तहत निकाली जाएगी। योजना के तहत छह प्लाट होंगे। ये योजना सेक्टर-93बी, 105, 135 और 142 में होगी। इससे 782 करोड़ का राजस्व मिलेगा। इसके अलावा कामरर्शियल में ही 20 हजार से ज्यादा बड़े 8 प्लाट निकाले जाएंगे। इनका कुल दाया 215042 वर्गमीटर होगा। ये प्लाट सेक्टर-62,96,97,98 और 105 में निकाले जाएंगे। इससे 4058 करोड़ का राजस्व मिलेगा।

ये तस्वीर नोएडा के प्रशासनिक खंड कार्यालय की है।
ये तस्वीर नोएडा के प्रशासनिक खंड कार्यालय की है।

इसी तरह रेजिडेंशियल में 13559.34 वर्गमीटर में 50 प्लाट निकाले जाएंगे। ये प्लाट सेक्टर-151,122,43,105,99,44,53,61,41,48,51,72 में होंगे। इससे 129 करोड़ का राजस्व और इंस्टीट्यूशनल यानी डेटा सेंटर के दो प्लाट 29114 वर्गमीटर के है। ये सेक्टर-154 में है और इससे 83 करोड़ का राजस्व मिलोगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *