भिंड नगर पालिका के अकाउंटेंट आनंदपाल सिंह चौहान को हटाया …, लंबे समय से विवादों में घिरे थे ?
भिंड नगर पालिका के अकाउंटेंट को हटाया …
डूडा कार्यालय में किया अटैच, लंबे समय से विवादों में घिरे थे
भिंड नगर पालिका परिषद में तैनात अकाउंटेंट आनंदपाल सिंह चौहान लंबे समय से विवादों में घिरे रहे। बार-बार अकाउंटेट की नियम विरुद्ध तरीके से अनुकंपा नियुक्ति, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की नियुक्ति की शिकायतें आने पर भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अकाउंटेंट पद से हटाकर डूडा कार्यालय में अटैच कर दिया है।
बता दें कि 20 सितंबर को शिकायतकर्ता गौरव दीक्षित निवासी वार्ड 25 यदुनाथ नगर ने कलेक्टर कार्यालय में शिकायती आवेदन में देकर बताया था कि लेखापाल आनंदपाल सिंह चौहान ने पत्नी की मृत्यु के बाद नियम विरुद्ध तरीके से नियुक्ति ली, क्योंकि ससुर की मृत्यु के बाद पहले पत्नी ने नियुक्ति ली फिर पत्नी की मृत्यु के बाद लेखापाल ने नियुक्ति ले ली।
उस समय के नियम पुस्तिकाओं के नियम विरुद्ध तरीके से यह नियुक्ति ली गई। इस मामले की जांच कराई जाए। इतना ही नहीं, वह लंबे समय वह लेखापाल के पद पर पदस्थ हैं। इस वजह से उनके द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किय जा रहा है। मृत्यु प्रमाण पत्र, मजदूरी कार्ड बनवाने के नाम पर उनके द्वारा भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
फर्जी एफडीआर के मामले में उनके द्वारा ठेकेदार से लेन-देन किया गया था, कार्यालय में जलशाखा सहित अन्य अच्छे विभागों की जिम्मेदारी उन्होंने अपने चहेतों को दे रखी है, गलत तरीके से करुणादेव कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम पर भुगतान करा लिया गया, रुपए लेकर जनवरी माह में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों की भती की गई।जल शाखा में दो-दो लाख रुपए लेकर पंप आपरेट की भर्ती करने सहित अन्य मामलों की जांच कराई जाए।
शुक्रवार को प्रशासकीय कार्य की सुविधा की दृष्टि से नपा लेखापाल आनंदपाल सिंह चौहान को कार्यालय जिला शहरी विकास अभिकरण में आगामी आदेश तक के लिए संलग्न किया गया है।