ग्वालियर : डीआईजी को शहर के 579 में से 165 कैमरे बंद मिले !
डीआईजी ने कंट्रोल रूम में देखी कैमरों की स्थिति …
डीआईजी को शहर के 579 में से 165 कैमरे बंद मिले
पुलिस उप महानिरीक्षक अमित सांघी शनिवार की शाम अचानक पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच गए। यहां उन्होंने कैमरों की स्थिति देखी। कंट्रोल रूम में जब डीआईजी ने शहर में लगे कैमरों की स्थिति देखी तो 579 कैमरों में से 165 कैमरे बंद मिले। इस पर डीआईजी ने बंद होने का कारण और उन्हें ठीक कराने के संबंध में पूछा। तब कंट्रोल रूम प्रभारी ने बताया कि बंद कैमरों की संख्या बरसात के कारण बढ़ गई है। डीआईजी ने प्रभारी को बंद कैमरों को ठीक करने के लिए तत्परता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस दौरान डीआईजी सांघी ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम में तैनात स्टाफ व प्रभारी से कहा कि स्क्रीन पर कोई भी संदिग्ध दिखे तो संबंधित थाना व पाइंट को सूचना दें। डीआईजी अमित सांघी ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम में तैनात स्टाफ व प्रभारी से कहा कि वर्तमान में कैमरों का उपयोग घटना होने के बाद रिकॉर्डिंग देखने के लिए हो रहा है।
ऐसे में कंट्रोल रूम पर लगी स्क्रीन की निगरानी करने वाले कर्मचारी स्क्रीन पर संदिग्ध व्यक्ति व घटना नजर आने पर संबंधित थाना व पाइंट पर तत्काल सूचना दें। इससे घटना को होने से रोका जा सकेगा औैर संदिग्ध को पकड़ा जा सकेगा। डीआईजी बाद में संचार कंट्रोल रूम पर भी गए। यहां पर तैनात कर्मचाारियों से डीआईजी ने वहां घटना से संबंधित कोई सूचना मिलने पर तत्परता से कार्रवाई करने और फोन करने वाले व्यक्ति से अच्छा व्यवहार करने के निर्देश दिए।