असुरक्षित ग्वालियर ? लूट कर भाग गए बदमाश, सोती रही पुलिस …

असुरक्षित ग्वालियर: लूट कर भाग गए बदमाश, सोती रही पुलिस, 500 मीटर दूर एफआरबी और एक किलोमीटर पर थी पुलिस चौकी
इस वारदात ने पुलिस की चेकिंग व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। लुटेरे वारदात को अंजाम देने के बाद अटल पार्क की तरफ भागे। पुलिस को दो जगह सीसीटीवी कैमरों में लुटेरों के चेहरे नजर आए हैं। इस आधार पर इनकी तलाश की जा रही है। आइजी अरविंद सक्सेना को इस घटना का जैसे ही पता लगा वह तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।
  1. पुलिस की चेकिंग व्यवस्था की बदमाशों के दुस्साहस ने खोली पोल
  2. लुटेरे वारदात को अंजाम देने के बाद अटल पार्क की तरफ भागे
  3. वारदात ने पुलिस की चेकिंग व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी

 ग्वालियर। कुशवाह मार्केट के पास सराफा कारोबारी चाहत सोनी को गोली मारकर लूट करने वाले बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। जहां बदमाशों ने इस दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया, उससे 500 मीटर एफआरवी और एक किमी दूर पुलिस चौकी है। लूट होने के बाद पुलिस सोती रही और लुटेरे शहर के अलग-अलग रास्तों से बचकर भाग निकले।

इस वारदात ने पुलिस की चेकिंग व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। लुटेरे वारदात को अंजाम देने के बाद अटल पार्क की तरफ भागे। पुलिस को दो जगह सीसीटीवी कैमरों में लुटेरों के चेहरे नजर आए हैं। इस आधार पर इनकी तलाश की जा रही है। कुछ संदेहियों को राउंड अप कर पूछताछ की जा रही है, लेकिन कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।

आइजी ने डांटा, तब सड़कों पर उतरी पुलिस

आइजी अरविंद सक्सेना को इस घटना का जैसे ही पता लगा वह तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। उन्होंने शहर के चौराहों पर पुलिस को गायब देखकर खासी नाराजगी जताई। फिर उन्हें पता लगा कि जिन पुलिस अधिकारियों की गश्त नहीं है, वह भी घर जा चुके हैं। इसके बाद तो वायरलेस सेट से फटकार लगाई। सीएसपी और सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि अगर गश्त नहीं है तो रात 12 बजे तक क्षेत्र में रहेंगे। अगर गश्त है तो पहले जा सकते हैं। गश्त वाले दिन ठीक 12 बजे ड्यूटी पर नजर आना चाहिए। शहर के आउटर प्वाइंट पर आइजी ने नाकाबंदी कराई। जेल से हाल ही में छूटे लुटेरों की सूची बनवाई। क्राइम ब्रांच को इन बदमाशों से पूछताछ के लिए लगाया।

लुटेरों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम

इस घटना के बाद लुटेरों पर पुलिस ने 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। एसपी की ओर से इनाम घोषित किया गया है। यह है हुलिया: पीछे बैठा बदमाश लंबा था। इकहरे बदन का था, जबकि बीच में बैठा बदमाश औसत लंबाई का है। आगे बैठे बदमाश ने मुंह बांध रखा था। बीच में बैठे बदमाश का ही मुंह खुला था। आगे बैठा बदमाश भी इकहरे बदन का था।

रैकी कर हुई लूट

जिस तरह से लूट हुई है, उससे स्पष्ट है- यह वारदात रैकी कर हुई है। लुटेरे बैग ही लूटने आए थे। आते ही उन्होंने गोली मारी और सीधे बैग लूटा। इसलिए अब पुलिस एक सप्ताह पुराने फुटेज भी खंगाल रही है।

पिता बोले- मेरा बेटा बच गया, लुटेरों को सबक मिलना चाहिए

मैं कुछ दूरी पर ही था। मैं कुछ समझ पाता, इससे पहले तो बेटे को गोली मार दी। मैं भागा तो मुझ पर भी गोली चला दी। मेरा बेटा बच गया। लुटेरों के सिर पर तो खून सवार था। वह तो बेटे को मार ही डालते, अगर उन्हें बैग नहीं मिलता तो। ऐसे लुटेरों को सबक मिलना चाहिए। ऐसे माहौल में कैसे व्यापार करेंगे।

पुष्पेंद्र सोनी,- जैसा कि उन्होंने नईदुनिया को बताया।

गोली मारकर लूट की घटना हुई है। फुटेज के आधार पर तलाश चल रही है। पांच टीमें लगाई गई हैं। जल्द ही लुटेरों तक पुलिस पहुंच जाएगी।

-अरविंद सक्सेना, आइजी

ग्वालियर रेंज।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *