मल्टी में रहने वालों का आपराधिक रिकॉर्ड जांचेंगे ?
मल्टी में रहने वालों का आपराधिक रिकॉर्ड जांचेंगे
हाउसिंग फॉर ऑल में किराएदार मिला तो मालिक पर होगी FIR
मल्टी में बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के बाद पुलिस सख्त हो गई है। हाउसिंग फॉर ऑल की मल्टियों के फ्लैट में यदि किराएदार मिला तो मकान मालिक पर एफआईआर होगी। शहर में इस योजना के तहत तहत करीब 18 मल्टियां बनी हैं। इन सभी में यह सर्वे किया जाएगा। यहां रहने वाले अपराधियों का रिकॉर्ड भी खंगाला जाएगा। नियमानुसार इन मल्टियों के फ्लैट किराए पर नहीं दिए जा सकते। इस सर्वे की शुरुआत रविवार से शाहजहांनाबाद की उसी मल्टी से हो रही है, जहां 4 दिन पहले पड़ोसी ने बच्ची की हत्या कर दी थी।
इधर, पुलिस 10 दिन में पेश करेगी चालान
- 5 साल की बच्ची से दुष्कर्म व हत्या के आरोपी पड़ोसी युवक सोमवार तक पुलिस रिमांड पर है। एसआईटी जांच कर रही है।
- शनिवार को पुलिस ने आरोपी के मेडिकल सैंपल लिए हैं। इसमें डीएनए सैंपल भी शामिल है।
- मासूम को जल्द न्याय दिलाने के लिए पुलिस 10 दिन में चालान पेश करने की तैयारी में है। कोर्ट में चालान पेश करने के लिए ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट में होगी।
- शव छिपाने में आरोपी की मदद करने वाली उसकी बहन पर मानव तस्करी के आरोप लगे हैं। उसके फोन में कई लड़कियों के फोटो हैं।
- मल्टी के लोगों का कहना था कि वह ये फोटो लड़कों को भेजती थी और शादी कराने के ढाई लाख रुपए तक लेती थी। हालांकि, पुलिस को सबूत नहीं मिले हैं।
शहर में ऐसे 3500 फ्लैट है : शहर के 18 स्थानों पर सरकारी योजनाओं के तहत बनाईं गईं मल्टियों में 3500 फ्लैट हैं। इनमें ढोलक बस्ती, 12 नंबर, श्याम नगर, गंगा नगर, आराधना नगर, अर्जुन नगर आदि शामिल हैं।