कोचिंग में तीन टीचर 2 साल से कर रहे थे नाबालिग का यौन उत्पीड़ ?
कोचिंग में तीन टीचर 2 साल से कर रहे थे नाबालिग का यौन उत्पीड़न, जल्दी बुलाते थे, देर से जाने देते
Mumbai Coaching Sexual Assault: मार्च में नाबालिग ने अपने काउंसलर को कोचिंग सेंटर की घटनाओं के बारे में बताया. काउंसलर ने मामले की जानकारी पीड़िती की मां को दी. अब केस होने के बाद नाबालिग लड़की ने पुलिस को सब बताया है. कोचिंग चलाने वाले तीनों टीचर आपस में भाई हैं.
इंडियन एक्सप्रेस से जुड़े सागर राजपूत की रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रा ने कोचिंग सेंटर साल 2022 में ज्वाइन किया था. उसकी तलाकशुदा मां ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दिसंबर 2022 से अपनी बेटी के व्यवहार में बदलाव देखा. वो स्कूल में किसी से बात नहीं करती थी. फिर उन्होंने जनवरी 2023 में बाल विकास केंद्र से संपर्क कर उसे वहां भर्ती कराया. नाबालिग लगभग चार महीने तक बाल विकास केंद्र में रही लेकिन मई 2023 में उसने वहां जाना बंद कर दिया.
इस साल फरवरी में छात्रा फिर से बाल विकास केंद्र में गई. मार्च में नाबालिग ने अपने एक काउंसलर को कोचिंग सेंटर की घटनाओं के बारे में बताया. काउंसलर ने मामले की जानकारी पीड़ित की मां को दी. खबर है कि पीड़िता और उसकी मां दोनों ही मामले की शिकायत पुलिस के पास दर्ज नहीं कराना चाहते थे. इसके बाद बाल विकास केंद्र के अधिकारियों ने 27 सितंबर को देर रात पुलिस से संपर्क किया और घटना के बारे में बताया.
पुलिस ने मामले में IPC और POCSO से जुड़ी धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. नाबालिग और उसकी मां के बयान भी दर्ज किए गए. नाबालिग छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसे सेंटर पर जल्दी पहुंचने और देर से निकलने के लिए फोर्स करते थे और सेंटर में उसका यौन शोषण करते थे. आरोपियों की उम्र 24, 25 और 27 साल है. वो साउथ मुंबई में रहते हैं और 7वीं से 12वीं क्लास के छात्रों के लिए कोचिंग सेंटर चलाते हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 24 साल का आरोपी 2022 से उसका यौन उत्पीड़न कर रहा था. आरोप है कि बड़े भाई ने जुलाई और दिसंबर 2023 के बीच कोचिंग सेंटर और पास के अपने घर में भी उसका यौन उत्पीड़न किया. पुलिस ने बताया कि कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाली 35-40 छात्राओं से भी पूछताछ की जाएगी. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में भेजा गया है.