MP पुलिस….24 घंटे में 4916 यौन अपराधी तलब !
DGP के आदेश के बाद एक्शन में MP पुलिस
24 घंटे में 4916 यौन अपराधी तलब; 2469 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गईं
इन निर्देशों का पालन करते हुए MP पुलिस महज 24 घंटे के भीतर अलग-अलग जिलों में 4916 यौन अपराधियों को तलब कर चुकी है। सभी से वर्तमान कार्य सहित अन्य जानकारी ली गई। पुलिस जल्द अन अपराधियों को बॉन्ड ओवर की कार्रवाई भी कराएगी। पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
अपराध के बाद शहर छोड़ने वालों की भी निगरानी
बता दें कि पुलिस के विभिन्न डेटा बेस से यौन अपराधियों खासकर एक से अधिक बार इस तरह के अपराध को अंजाम देने वाले अपराधियों की जानकारी जुटाई गई है। साथ ही कम उम्र की नाबालिग बालिकाओं से बलात्कार में दोषी अपराधियों को भी चिन्हित किया जा रहा है। जो अपराधी अपना क्षेत्र छोड़कर दूसरे जिले, मोहल्ले अथवा गांव में रह रहे हैं, उनकी जानकारी भी संबंधित थानों को दी जा रही है।
अब तक 51052 यौन अपराधियों का डाटा तैयार किया गया
- पूरे प्रदेश में करीब 51052 यौन अपराधियों का डाटा बनाकर चिन्हित किया गया है।
- इसमें शामिल 2469 यौन अपराधियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
- 2447 यौन अपराधियों से पूछताछ कर उन्हें हिदायत देकर छोड़ा गया है।
- बीते 24 घंटे के भीतर 4916 यौन अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है।