महाराष्ट्र में एक और बदलापुर!
स्कूल में एक्स्ट्रा क्लास, छात्रा से रेप और कांग्रेस नेता पर आरोप… महाराष्ट्र में एक और बदलापुर!
महाराष्ट्र में बदलापुर जैसा एक और मामला सामने आया है. यहां चंद्रपुर जिले में एक स्कूल टीचर ने एक्स्ट्रा क्लासेस के बहाने छात्रा को स्कूल बुलाकर उसके साथ रेप किया. आरोपी टीचर कोरपना शहर का अध्यक्ष भी है. पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
महाराष्ट्र के चंद्रपुर में नाबालिग छात्रा से रेप का मामला सामने आया है. रेप का आरोप किसी और पर नहीं, बल्कि शहर कांग्रेस अध्यक्ष पर लगा है. शहर कांग्रेस अध्यक्ष अमोल लोडे एक स्कूल में शिक्षक भी है. आरोप है कि एक्स्ट्रा क्लासेस के बहाने उसने नाबालिग छात्रा को स्कूल बुलाया, फिर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया. छात्रा को धमकी दी कि अगर उसने घरवालों को बताया तो वह उसके माता-पिता को जान से मार देगा. हालांकि छात्रा ने इसकी जानकारी अपनी फ्रेंड्स को दी. फ्रेंड्स ने इसको अपने घरवालों को बताया, जिसके बाद मामले का खुलासा हो सका.
क्या और छात्राओं को बनाया शिकार?
आरोपी अमोल लोडे ने नाबालिग छात्रा को धमकाया कि अगर ये बात किसी को बताई तो उसके माता-पिता को जान से मार देगा, लेकिन जब नाबालिग छात्रा ने इस घिनौने मामले के बारे में अपनी सहेलियों को बताया और सहेली ने अपने घर में इसकी जानकारी दी तो इस घटना का खुलासा हुआ. आनन-फानन में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया. सूत्रों के मुताबिक, इस मामले में पीड़ितों की संख्या बढ़ने की आशंका है. आरोपी ने और किन छात्राओं को अपना शिकार बनाया है, इसकी जांच भी शुरू है.
आरोपी टीचर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच कर रही है. बीते बुधवार की शाम को नाबालिग छात्रा और उसकी मां ने कोरपाना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. नाबालिग छात्रा ने अपने बयान में बताया कि स्कूल टीचर ने उसके साथ रेप किया. ट्यूशन पढ़ने के बहाने बुलाया था और फिर रेप किया. धमकी भी दी कि ये बात अपने परिवार को न बताए. वहीं नाबालिग छात्रा की मां ने बताया कि मामले में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने पीड़ित छात्रा को मेडिकल के लिए भेज दिया. वहीं मामले सामने आने के बाद आरोपी अमोल लोडे फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.