अखिलेश यादव के भतीजे तेजप्रताप …

UP: अखिलेश यादव के भतीजे तेजप्रताप के पास है ढाई किलो सोना… 10.25 करोड़ की है संपत्ति; पत्नी भी हैं करोड़पति
जनता के बीच सादगी पसंद नजर आने वाले पूर्व सांसद और करहल सीट से प्रत्याशी तेजप्रताप यादव असल जिंदगी में आभूषणों के शौकीन हैं। उनके पास ढाई किलो सोने के आभूषण हैं। वहीं पत्नी राजलक्ष्मी सोने के आभूषणों के मामले में उनसे बहुत पीछे हैं। तेजप्रताप यादव के साथ ही उनकी पत्नी भी करोड़पति हैं।
सोमवार को करहल सीट से तेजप्रताप यादव ने सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। नामांकन के साथ दाखिल शपथ पत्र में उन्होंने अपनी संपत्ति समेत अन्य जानकारियां साझा कीं। 
इसके अनुसार, तेजप्रताप यादव 10.25 करोड़ की चल अचल संपत्ति के मालिक हैं। वहीं उनकी पत्नी राजलक्ष्मी 2.33 करोड़ की सपंत्ति की मालकिन हैं। केवल संपत्ति के मामले में ही नहीं आभूषणों के मामले में भी तेजप्रताप यादव अपने पत्नी से आगे हैं। तेजप्रताप यादव के पास 2.410 किलो सोने के आभूषण हैं। वहीं उनकी पत्नी के पास 240 ग्राम सोने के आभूषण हैं।
दो लग्जरी कारों के हैं मालिक
तेजप्रताप यादव दो लग्जरी कारों के मालिक भी हैं। शपथ पत्र में उन्होंने बताया कि उनके पास पांच साल पुरानी जीप कैंपर कार है, जिसकी कीमत 15 लाख रुपये के करीब हैं। वहीं दो साल पुरानी एक कार भी है, जिसकी कीमत 35 लाख रुपये है। पत्नी राजलक्ष्मी के पास कोई भी कार नहीं है।
Akhilesh Yadav nephew Tej Pratap has 2.5 kg gold property worth 10.25 crores his wife is also a millionaire
कुल चल-अचल संपत्ति 10.27 करोड़
पहली बार 2014 में तेजप्रताप यादव के मैनपुरी सीट से लोकसभा उप चुनाव लड़ा था। ठीक 10 साल बाद वे करहल सीट से विधानसभा उप चुनाव लड़ रहे हैं। बीते 10 सालों में उनकी चल-अचल संपत्ति ढाई गुनी हो गई। 2014 में दाखिल शपथ पत्र के अनुसार वे 4.29 करोड़ की चल-अचल संपत्ति के मालिक थे। वहीं 2024 में दाखिल शपथ पत्र में उन्होंने अपनी कुल चल अचल संपत्ति 10.27 करोड़ दशाई है।
Akhilesh Yadav nephew Tej Pratap has 2.5 kg gold property worth 10.25 crores his wife is also a millionaire
प्रोफाइल
नाम: तेजप्रताप यादव
दल: समाजवादी पार्टीउम्र: 36 वर्ष
शिक्षा: एमबीए, लीड्स यूनिवर्सिटी यूके
पत्नी: राजलक्ष्मी (बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद की बेटी)
स्वयं आईटीआर भरा: 1214870 रुपये
पत्नी ने आईटीआर भरा: 522010 रुपये
स्वयं के पास नकद: 5 लाख रुपये
पत्नी के पास नकद: 2 लाख रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *