सोमवार को करहल सीट से तेजप्रताप यादव ने सपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। नामांकन के साथ दाखिल शपथ पत्र में उन्होंने अपनी संपत्ति समेत अन्य जानकारियां साझा कीं।
इसके अनुसार, तेजप्रताप यादव 10.25 करोड़ की चल अचल संपत्ति के मालिक हैं। वहीं उनकी पत्नी राजलक्ष्मी 2.33 करोड़ की सपंत्ति की मालकिन हैं। केवल संपत्ति के मामले में ही नहीं आभूषणों के मामले में भी तेजप्रताप यादव अपने पत्नी से आगे हैं। तेजप्रताप यादव के पास 2.410 किलो सोने के आभूषण हैं। वहीं उनकी पत्नी के पास 240 ग्राम सोने के आभूषण हैं।
दो लग्जरी कारों के हैं मालिक
तेजप्रताप यादव दो लग्जरी कारों के मालिक भी हैं। शपथ पत्र में उन्होंने बताया कि उनके पास पांच साल पुरानी जीप कैंपर कार है, जिसकी कीमत 15 लाख रुपये के करीब हैं। वहीं दो साल पुरानी एक कार भी है, जिसकी कीमत 35 लाख रुपये है। पत्नी राजलक्ष्मी के पास कोई भी कार नहीं है।
कुल चल-अचल संपत्ति 10.27 करोड़
पहली बार 2014 में तेजप्रताप यादव के मैनपुरी सीट से लोकसभा उप चुनाव लड़ा था। ठीक 10 साल बाद वे करहल सीट से विधानसभा उप चुनाव लड़ रहे हैं। बीते 10 सालों में उनकी चल-अचल संपत्ति ढाई गुनी हो गई। 2014 में दाखिल शपथ पत्र के अनुसार वे 4.29 करोड़ की चल-अचल संपत्ति के मालिक थे। वहीं 2024 में दाखिल शपथ पत्र में उन्होंने अपनी कुल चल अचल संपत्ति 10.27 करोड़ दशाई है।
प्रोफाइल
नाम: तेजप्रताप यादव
दल: समाजवादी पार्टीउम्र: 36 वर्ष
शिक्षा: एमबीए, लीड्स यूनिवर्सिटी यूके
पत्नी: राजलक्ष्मी (बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद की बेटी)
स्वयं आईटीआर भरा: 1214870 रुपये
पत्नी ने आईटीआर भरा: 522010 रुपये
स्वयं के पास नकद: 5 लाख रुपये
पत्नी के पास नकद: 2 लाख रुपये
राजनीति से दूर, लेकिन नामांकन में हर बार आते हैं अभयराम
मुलायम सिंह के भाई और आजमगढ़ से सांसद धर्मेंद्र यादव के पिता अभयराम यादव राजनीति से कोसों दूर हैं। वह घर पर ही रहकर परिवार की अन्य जिम्मेदारियां संभालते हैं, लेकिन वह नामांकन से पहले ही कलेक्ट्रेट पहुंच जाते हैं। इससे पहले वह सांसद डिंपल यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के नामांकन भी आ चुके हैं। हर बार की तरह इस बार भी वह कलेक्ट्रेट के गेट पर ही बैठे रहे। बातचीत में उन्होंने इतना ही कहा करहल में सपा ही जीतेगी।