‘दिल्ली में न भेजें डीजल बस’ ….देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर राजधानी ?

‘दिल्ली में न भेजें डीजल बस’: गोपाल राय ने पड़ोसी राज्यों को लिखा पत्र; देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर राजधानी
मंत्री ने दिल्ली से सटे राज्यों की सरकारों को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है कि जब तक दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है, वे अपनी डीजल बसों के स्थान पर सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों को ही भेजें।
Gopal Rai wrote a letter to neighboring states and appealed not to send diesel buses.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय – फोटो : X: @AamAadmiPart

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। बैठक में प्रदूषण से निपटने के लिए सभी जरूरी उपाय करने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सीएक्यूएम के आदेश पर दिल्ली में ग्रेप-2 लागू कर दिया गया है। मंत्री ने दिल्ली से सटे राज्यों की सरकारों को पत्र लिखकर यह अनुरोध किया है कि जब तक दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है, वे अपनी डीजल बसों के स्थान पर सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों को ही भेजें।

गोपाल राय ने कहा कि सरकारी विभागों, प्राइवेट एजेंसी, कंस्ट्रक्शन साइट और रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों को सुरक्षा कर्मचारियों को आवश्यक रूप से इलेक्ट्रिक हीटर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है, जिससे कि वो सर्दियों के दौरान खुले में बायोमास नहीं जलाएं। इसके लिए राजस्व विभाग और डीपीसीसी को जरूरी निर्देश जारी करने का आदेश दिया गया है।

हॉटस्पॉट पर पानी का छिड़काव करने का निर्देश

बैठक के बाद मंत्री ने हॉटस्पॉट पर सघन निगरानी, डस्ट सप्रेसेंट मिलाकर हॉट स्पॉट पर पानी के छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है। दिल्ली में सड़कों की सफाई के लिए एमसीडी के 6200 सफाई कर्मचारी को लगाया जाएगा। साथ ही यातायात के सुचारू प्रवाह और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर 1800 ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है। सभी सरकारी विभागों, प्राइवेट एजेंसी, कंस्ट्रक्शन साइट को निर्देश दिया गया है।
मेट्रो और सीएनजी-इलेक्ट्रिक बसों की बढ़ेगी फ्रीक्वेंसी
रात की ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को हीटर उपलब्ध करवाएं। दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन मेट्रो और सीएनजी, इलेक्ट्रिक बस सेवा की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई जाएंगी। पीडब्ल्यूडी को आदेश दिया है कि वे मोबाइल एंटी स्मॉग गन की तैनाती निर्माण कार्य स्थलों तथा धूल वाले स्थलों पर भी करें। हॉट स्पॉट पर कोऑर्डिनेशन टीम को प्रतिदिन दौरा करने का निर्देश दिया गया है। टी डस्ट टीम को प्रतिदिन कम से कम दो सी एंड डी साइट का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है।
देश में दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा दिल्ली
स्थानीय सहित दूसरे कारणों से दिल्ली का प्रदूषण स्तर लगातार बढ़ रहा है। मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई सोनीपत के बाद देश में सबसे अधिक दर्ज किया गया। देश के 252 केंद्रों में मंगलवार को सोनीपत, दिल्ली, जींद और श्री गंगानगर में एक्यूआई बेहद खराब रहा। समस्या को देखते हुए दिल्ली सरकार ने पानी का छिड़काव सहित दूसरे उपाये तेज करने का निर्देश दिया है। साथ ही सड़कों पर वाहन कम करने के लिए पर्यावरण मंत्री ने डीटीसी और मैट्रो को फ्रीक्वेंसी और फेरे बढ़ाने के निर्देश दिया है। आदेश के बाद डीटीसी ने फ्रीक्वेंसी बढ़ाई है। वहीं मेट्रो ने 40 फेरे बढ़ा दिए हैं। साथ ही मेट्रो को आगे और ज्यादा फेरे बढ़ाने के लिए कहा गया है। वहीं सड़कों से निजी परिवहन को कम करने के लिए वाहन पार्किंग शुल्क में वृद्धि को लेकर संबंधित विभाग को जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया गया है। डॉक्टरों ने लोगों को सुबह और शाम के समय बाहर जाने से बचने की दी सलाह दी है।
जानें एनसीआर के अन्य शहरों का हाल
भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान के मुताबिक मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई 17 अंक बढ़कर 327 पहुंच गया। जो दिल्ली एनसीआर में सबसे अधिक रहा। एक्यूआई एनसीआर के फरीदाबाद में 162, गाजियाबाद में 284, ग्रेटर नोएडा में 226, गुरुग्राम में 223 और नोएडा में 261 दर्ज किया गया। संस्थान के मुताबिक अगले 6 दिनों तक प्रदूषण स्तर में ज्यादा सुधार की उम्मीद नहीं है। मौसम संबंधी स्थितियां प्रदूषकों के प्रभावी फैलाव के लिए प्रतिकूल हैं। रात के दौरान शांत हवाएं चल रही है। बुधवार को दिल्ली में प्रमुख सतही हवा उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व दिशा से 4-16 किमी प्रति घंटे की गति से चल सकती है। हवाओं की गति कम रहने से प्रदूषण स्तर में सुधार की उम्मीद कम है। मंगलवार को दिल्ली में अनुमानित अधिकतम मिश्रण गहराई 2500 मीटर दर्ज की गई।
देर शाम कई इलाकों में खतरनाक हुआ प्रदूषण स्तर
केंद्रीय प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड के मुताबिक दिल्ली में देर शाम आनंद विहार सहित कई क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक हो गया। शाम सात बजे आनंद विहार में एक्यूआई 414 दर्ज किया गया। वहीं जहांगीरपुरी में एक्यूआई 384, नरेला में एक्यूआई 333, मुंडका का एक्यूआई 383 दर्ज किया गया।
डॉक्टरों ने दी बाहर जाने से बचने की सलाह
डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के प्रोफेसर डॉ. पुलिन गुप्ता ने कहा कि बेहद खराब हो गया है। ऐसी स्थिति में अस्थमा, दिल के रोगी, एचआईवी के मरीज, मधुमेह, कैंसर सहित दूसरे रोगी को घर से निकलने से बचना चाहिए। वहीं सामान्य लोग भी सुबह और शाम के समय निकलने से बचे। यदि निकलना जरूरी है तो मास्क का प्रयोग करें। घर वापस आने पर आंख और चेहरे को जरूर धोएं।
\

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *