क्या दिल्ली में फास्टैग के जरिए भीड़भाड़ पर टैक्स लगेगा?

FASTag: क्या दिल्ली में फास्टैग के जरिए भीड़भाड़ पर टैक्स लगेगा? जानिए इससे जुड़ी बड़ी बातें
Delhi may soon introduce congestion tax for vehicles entering city Know Details
Delhi Traffic – फोटो : PTI

दिल्ली में जल्द ही शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए कंजेशन टैक्स लागू किया जा सकता है। जिसे FASTag (फास्टैग) तकनीक के जरिए वसूला जाएगा। दिल्ली सरकार वाहनों की बढ़ती संख्या, खासकर पीक ऑवर्स के दौरान, को देखते हुए इस उपाय पर विचार कर रही है।

प्रस्तावित भीड़भाड़ कर 13 प्रमुख सीमा बिंदुओं पर लागू किया जाएगा। विशेष रूप से सुबह 8 से 10 बजे और शाम 5:30 से 7:30 बजे के बीच के व्यस्त समय को ध्यान में रखते हुए। टोल बूथों पर लंबी देरी को रोकने के लिए, फास्टैग का इस्तेमाल करके टैक्स इलेक्ट्रॉनिक तरीके से जमा किया जाएगा। जिसे आरएफआईडी रीडर और नंबर प्लेट पहचान (एनपीआर) कैमरों द्वारा पूरक बनाया जाएगा। यह प्रणाली वाहनों को बिना रुके गुजरने में सक्षम बनाएगी, जिससे ट्रैफिक का सुचारू प्रवाह सुनिश्चित होगा। 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंजेशन टैक्स से हासिल राजस्व को दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन और सड़क अवसंरचना (रोड इंफ्रास्ट्रक्चर) को बढ़ाने के लिए आवंटित किया जाएगा। इसका मुख्य मकसद लोगों को शहर में गाड़ी चलाने से रोकना, सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करना और इस तरह सड़क पर भीड़भाड़ को कम करना है।
लंदन, सिंगापुर और स्टॉकहोम जैसे शहरों में कंजेशन टैक्स प्रभावी रहे हैं। जहाँ उन्होंने यातायात को प्रबंधित करने में मदद की है। दिल्ली की पहल से यह सवाल उठता है कि क्या मुंबई और बंगलूरू जैसे अन्य अत्यधिक भीड़भाड़ वाले भारतीय शहर भी इसी तरह के उपाय अपनाने पर विचार कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *