न्यू नोएडा के लिए शुरू होगा जमीन अधिग्रहण !
न्यू नोएडा के लिए शुरू होगा जमीन अधिग्रहण
80 गांवों की 209 वर्गकिमी में बसेगा शहर, ईस्टर्न पेरिफेरल के पास खोला जाएगा ऑफिस
चार चरण में 2041 तक पूरा होगा विकास अधिकारियों ने बताया कि दादरी-नोएडा-गाजियाबाद-निवेश क्षेत्र- डीएनजीआईआर- नाम दिया गया है। इसको 29 अगस्त 2017 को अधिसूचित किया गया था। हाल ही में 18 अक्टूबर को इसके मास्टर प्लान 2041 को यूपी कैबिनेट ने मंजूरी दी थी। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम ने बताया कि गौतमबुद्धनगर व बुलंदशहर के 80 गांवों में नया नोएडा बसाया जाएगा। इस एरिया का विकास 4 चरणों में वर्ष 2041 तक किया जाएगा। पहले चरण में 3165 हेक्टेयर जमीन पर विकास कार्य वर्ष 2027 तक पूरा किया जाना है। दूसरे चरण में 3798 हेक्टेयर जमीन का विकास वर्ष 2032, तीसरे चरण में 5908 हेक्टेयर जमीन का विकास वर्ष 2037 और अंत में चौथे चरण के तहत 8230 हेक्टेयर जमीन पर विकास कार्य 2041 तक कराने का लक्ष्य रखा गया है।
न्यू नोएडा में बिना अनुमति के कोई निर्माण नहीं सीईओ ने बताया कि पिछले महीने 26 अक्टूबर को हुई बोर्ड बैठक में संचालक मंडल द्वारा जल्द जमीन अधिग्रहण शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में सोमवार को क्षेत्र के विकास के लिए रूपरेखा तैयार करने के लिए बैठक की गई। अब नए नोएडा में बिना मंजूरी के कोई भी निर्माण कार्य मान्य नहीं होगा।
यदि कोई निर्माण कार्य करता है तो वह अवैध होगा एवं उसके खिलाफ प्राधिकरण कार्रवाई करेगा। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि नए नोएडा की सेटेलाइट फोटो को खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अलावा क्षेत्र के स्थानीय सर्वे के साथ एरियल फोटो कराने का काम भी प्राथमिकता पर शुरू कर दिया गया है।
ईस्टर्न पेरिफेरल के पास खोला जाएगा कार्यालय नए नोएडा में कामकाज शुरू करने के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल के पास अस्थाई कार्यालय खोला जाएगा। इसके लिए जल्द जगह चयनित कर ली जाएगी। एसीईओ ने बताया कि इस कार्यालय में नियमित रूप से भूलेख व सिविल विभाग के अधिकारी-कर्मचारी बैठ कर कामकाज करेंगे सीईओ ने बताया कि अभी नोएडा प्राधिकरण के पास अपने कार्यक्षेत्र के हिसाब से ही अधिकारियों-कर्मचारियों की कमी है। ऐसे में नए नोएडा के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों की मांग की जाएगी।