दिल्ली: महिला SI को गोली मारने के आरोपी पुलिस ने की आत्महत्या, खुद को मारी गोली

नई दिल्ली: बीती रात दिल्ली (Delhi) के रोहिणी में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की महिला पीएसआई को गोली मारने के आरोपी पीएसआई दीपांशु ने अपने आप को गोली मार ली है. करनाल के पास गाड़ी में उसकी लाश मिली है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने उसी पिस्टल से खुद को गोली मारी है जिस पिस्टल से महिला पीएसआई को गोली मारी गई थी.

आपको बता दें कि 2018 बैच की एसआई प्रीति अहलावत पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस स्टेशन में तैनात थीं. सूत्रों के मुताबिक प्रीति एक रेप केस की जांच कर रही थीं और उन्हें धमकियां भी मिल रही थीं. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.

पुलिस ने बताया कि, बीती राज करीब साढ़े 9 बजे प्रीती रोहिणी ईस्ट मेट्रो स्टेशन से अपने घर की तरफ जा रही थी तभी एक अज्ञात व्यक्ति ने उनपर फायरिंग कर दी. गोली प्रीती से सिर में लगी. घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के फुटेज पुलिस ने इकट्ठा कर लिए हैं और मामले की जांच जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *