ग्वालियर : जिला शिक्षा कार्यालय बदहाल ?

जिला शिक्षा कार्यालय बदहाल, कुर्सी पर अधिकारी नहीं, चैंबर पर डले हैं ताले

कोई सामान्य व्यक्ति अगर शहर में आए और किसी से पूछ कर जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचना चाहे तो सुबह से शाम हो जाएगी लेकिन आसानी से वो जिला शिक्षा कार्यालय को खोज नहीं सकता। यदि कार्यालय मिल भी जाए तो उसमें अफसर व कर्मचारी नहीं मिलेंगे। नईदुनिया संवाददाता को भी यहां के हालात ठीक नहीं मिले।

जिला शिक्षा कार्यालय बदहाल, कुर्सी पर अधिकारी नहीं, चैंबर पर डले हैं तालेजिला शिक्षा कार्यालय जहां पर नहीं मिलते अफसर।
  1. कार्यालय पर काम लेकर पहुंचे लोगों को निराश होकर लौटना पडता है वापस
  2. कार्यालय में अफसरों की कुर्सियों पर सिर्फ तौलिया सूखती मिलती हैं
  3. नईदुनिया ने जिला शिक्षा अधिकारी आफिस पहुंचकर जानी वास्तविकता

ग्वालियर। ग्वालियर जिले के अंतर्गत शामिल तमाम गावों सहित शहरी स्कूलों के एक मात्र शिक्षा कार्यालय का हाल बड़ा ही खराब है। कोई सामान्य व्यक्ति अगर शहर में आए और किसी से पूछ कर जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचना चाहे तो सुबह से शाम हो जाएगी लेकिन आसानी से वो जिला शिक्षा कार्यालय को खोज नहीं सकता।

अगर मान लाे कैसे भी कर के कार्यालय तक पहुंच भी जाए तो अधिकारियों की कुर्सियों पर सिर्फ तौलिया सूखती मिलेंगी। कुछ अधिकारियों के चैंबर खाली पड़े होंगे वहीं जिला शिक्षा अधिकारी के चैंबर पर मोटा सा ताला लटका मिलेगा। यह सब बातें और शिकायतें आए दिन सुनने को मिलती थी।

इन आरोपों में कितनी सच्चाई है यह जानने के लिए नईदुनिया ने साेमवार को जिला शिक्षा अधिकारी आफिस पहुंच कर वास्तविकता जानी, और पाया कि जो आरोप डीईओ आफिस पर लगाए जाते हैं वह सभी काफी हद तक सही हैं। आप भी पढ़िए क्या है जिला शिक्षा कार्यालय के हाल….

यह मिले स्पाट पर हालात:
  • स्थान : जिला शिक्षा कार्यालय प्रवेश द्वार के पास
  • समय: 2 बजकर 24 मिनट
  • स्थिति: जिला शिक्षा कार्यालय में प्रवेश करते ही बांए हाथ ही ओर सीढ़ियां हैं जो जेडी कार्यालय की ओर जाती हैं। इनके पास भारी मात्रा में कबाडा पसरा हुआ है। जिसमें पुरानी खाट, झाड़ू और चाय के गिलास पड़े मिले। न कोई डस्टबिन वहां मिला जिसमें कुछ कचरा डाला जा सकता।
  • स्थान : जेडी के उपसंचालक का चैंबर
  • समय: दोपहर 2 बजकर 52 मिनट
  • स्थिति: जेडी आफिस में बने उप संचालक के चैंबर में कुर्सी पर तोलिया सूखती मिली । जिस सीट पर उप संचालक हरिओम चतुर्वेदी को बैठा होना चाहिए उस कुर्सी क्या पूरे चैंबर में कोई नहीं था। काफी समय इंतजार करने के बाद भी अधिकारी नहीं आए। लोग परेशान होकर जाते रहे।
  • स्थान : जिला शिक्षा अधिकारी का चैंबर
  • समय:2 बजकर 56 मिनट
  • स्थिति: अधिकारी के गेट पर ताला लटक रहा था। जिले के शिक्षा अधिकारी के बतौर डीईओ अजय कटियार को अपने चैंबर में अधिक से अधिक समय बिताना चाहिए। लेकिन वह अक्सरकर अपने चैंबर से गायब ही रहते हैं ओर जिस समय नईदुनिया ने जाकर देखा उस समय चैंबर पर ताला लटक रहा था।

कार्यालय का साइन बोर्ड नहीं ,शौचालय भी बदबूदारगोविंद पुरी से सिरौल आते हुए कहीं भी किसी प्रकार का ऐसा बोर्ड नहीं मिला जिस पर यह स्पष्ट अंकित हो कि जिला शिक्षा कार्यालय का रास्ता कहां है। जिस मोड़ से जिला शिक्षा कार्यालय के लिए जाते हैं वहां भी ऐसा कोई भी बोर्ड नहीं दिखा जो कार्यालय का रास्ता बताता हो। कार्यालय भवन के सामने पहुंचने पर भवन पर बोर्ड लगा दिखा। बता दें भवन के भीतर बने शौचालय भी बड़ी चिंताजनक स्थिति में थे, उनमें से दुर्गंध भी आ रही थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *