बिना मास्क के दिखे अपराधी की पिटाई करते पुलिसवालों का वीडियो हुआ वायरल, एसपी ने किया सस्पेंड

मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस एक वायरल वीडियो के चलते सवालों के घेरे में है। दरअसल इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में दो पुलिसकर्मी एक आदमी के साथ बेतहाशा पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इंदौर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दो पुलिस वाले एक ऑटो ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर का बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक शहर के परदेशीपुरा क्षेत्र में ऑटो ड्राइवर को पुलिसकर्मियों ने बिना मास्क के पकड़ा था। इसीलिए उसकी पिटाई कर दी।

वीडियो में दिख रहा है कि दो पुलिसकर्मी बीच सड़क पर ऑटो ड्राइवर की पिटाई कर रहे हैं। दोनों मिलकर पहले उसे जमीन पर पटकते हैं। फिर लात-घूसों से उसकी पिटाई करते हैं। घटना का वीडियो वायरल होने पर दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिसकर्मी जब उसकी पिटाई कर रहे हैं, तब उसका किशोर बेटा और कुछ महिलाएं पुलिसकर्मियों से रहम की भीख मांगती नजर आ रही हैं। पुलिस अधीक्षक (पूर्वी क्षेत्र) आशुतोष बागरी ने बताया कि वीडियो में दिखाई दे रहे दोनों आरक्षकों को निलंबित कर दिया गया है और सीएसपी को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

मध्य प्रदेश में इंदौर कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित है। शहर में कोरोना गाइडलाइन के पालन के लिए प्रशासन सख्ती कर रहा है। बिना मास्क के घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध है। मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाने के साथ उन्हें अस्थायी जेल में रखा जा रहा है, लेकिन गाइडलाइन के पालन के नाम पर पुलिसकर्मियों का यह रवैया हैरान करने वाला है।

वायरल वीडियो सामने आने के बाद एसपी आशुतोष बागरी ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।  आशुतोष बागरी ने बताया वायरल वीडियो में दिखाई देने वाला युवक अपराधी प्रवृत्ति का है उस पर चाकूबाजी और अवैध वसूली के मामले कायम है और यह स्मेक का नशा करता है।ऐसे में पुलिस जब रोको टोको अभियान के तहत बिना मास्क पहनने वाले लोगों को रोक रही थी तभी यह विवाद हुआ लेकिन पुलिसकर्मियों का इस तरीके से किसी को भी मारना गलत है इसलिए उन्हें सस्पेंड किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *