MP: 52 अफसरों के तबादले पर गरमाई सियासत, गोपाल भार्गव बोले- फिर शुरू हुआ तबादला उद्योग

भोपाल: मध्य प्रदेश में 52 IPS अफसरों के तबादले पर सियासत शुरू हो गई है. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में ‘तबादलों का उद्योग’ फिर से शुरू हो गया है.

दरअसल, सरकार गठन के बाद से ही BJP अफसरों के ट्रांसफर को लेकर सरकार पर हमलावर रही है. अब सरकार द्वारा किए गए IPS अफसरों के ट्रांसफर को लेकर गोपाल भार्गव फिर सक्रिए हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अभी तो सिर्फ 52 IPS  बदले हैं, आगे लंबी सूचियां आएंगी. भार्गव ने आरोप लगाया कि पैसा लेकर ऑर्डर दिए जा रहे हैं.

सरकार को आड़े हाथ लेते हुए भार्गव ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पास अब कोई काम नहीं है. सभी मानसिक रूप से प्रताड़ित हैं.

Gopal Bhargava (Leader of Opposition)

@bhargav_gopal

मध्यप्रदेश में तबादलों का उद्योग फिर से शुरू हो गया है। अभी तो सिर्फ 52 आईपीएस ही बदले है। आगे लंबी सूचियां फिर आएगी। “पैसा ला और आर्डर लेजा” @OfficeOfKNath सरकार में असली लॉ एंड ऑर्डर का मतलब अब यही रह गया है। @INCMP सरकार को अब कोई काम नही है। सभी मानसिक रूप से प्रताड़ित है।

View image on TwitterView image on TwitterView image on TwitterView image on Twitter

सूत्रों के मुताबिक सरकार ने कानून व्यवस्था से जुड़ी दिक्कतों और अफसरों के बीच आपसी विवाद को देखते हुए प्रशासनिक फेरबदल का फैसला किया था. जीपी सिंह को एंटी नक्सल ऑपरेशन का नया DGP नियुक्त किया गया. वहीं, कैलाश मकवाना को ADG नारकोटिक्स का प्रभार सौंपा गया . अजय शर्मा को ADG प्रशासन बनाया गया है. राजेश चावला अब ADG SCRB होंगे. जी जनार्दन को शहडोल का ADG बनाया गया है. अपराध अनुसंधान पुलिस मुख्यालय के IG मकरंद देउसकर बनाए गए हैं. एसपी सिंह को इंदौर का IG बनाया गया है. अनुराग शर्मा को महिला अपराध इंदौर का DIG नियुक्त किया गया वहीं विवेक राज सिंह DIG छतरपुर बनाए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *