भिंड में हाईवे पर चक्काजाम …जैन समाज के साथ मृतक की पत्नी बिफरी, बोली- हत्यारोपी के पिता ने बेटे को मारने की धमकी दी
भिंड जिले में पति की हत्या के बाद बेबस पत्नी को जैन समाज के लोगों के साथ सड़क पर उतरना पड़ा। हत्या आरोपी के पिता व अन्य परिजन, मृतक के बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहे है। मृतक की पत्नी, पुलिस पर आरोप लगाए कि जांच के दौरान मृतक का मोबाइल, सोने की चेन, कार की चाबी जैसे अहम सबूत, आरोपी से बरामद नहीं किए। इन आरोपों के साथ सोमवार को मृतक संतोष जैन की पत्नी रीना जैन ने मेहगांव में जैन समाज के लोगों के साथ जाम लगा दिया। यह जाम सुबह 10 बजे से लगाया हुआ है।
दरअसल, करीब 12 दिन पहले भिंड के मेहगांव कस्बे से तीन किलोमीटर दूर संतोष जैन का शव बरामद हुआ था। इस मामले में भिंड पुलिस संतोष जैन के दोस्त रिंकू शिवहरे को आरोपी रविवार को बनाया। सोमवार की सुबह मृतक की पत्नी रीना जैन व अन्य जैन समाज के लोग पुलिस थाने पहुंचे। उन्होंने आरोपी रिंकू शिवहरे का पिता सीताराम व उसके अन्य परिजनों आरोप लगाया और पुलिस को बताया कि मेरे बेटे रिषभ की बांह पकड़कर जान से मारने की धमकी दे रहे है। आरोपी के पिता व अन्य परिजन कट्टा लेकर आए थे। यह बात पुलिस ने अनसुना कर दिया। इसके बाद पीड़िता कस्बे के हाईवे पर जैन समाज के लोगों के साथ जा बैठी। इसके बाद जैन समाज के लोगों ने मृतक की पत्नी को न्याय हाईवे पर बैठी और न्याय की जांच की मांग कर रही है।
थाना प्रभारी कह रहे चेन दे दो, सबूत बन जाएगी
जाम के दौरान मृतका संतोष जैन की पत्नी समाज के लोगों के साथ हाईवे पर जमकर विफरी। उसने मेहगांव थाना प्रभारी पर आरोप लगाया। कहा कि थाना प्रभारी कह रहे है कि तुम अपनी सोने की चेन दे दो। आरोपी के खिलाफ सबूत बनकर पेश कर दूंगा। पीड़िता का कहना है कि आरोपी को पकड़े जाने के बाद पुलिस ने साक्ष्य काे विवेचना में छोड़ दिए। आरोपी के खिलाफ सबूत नहीं जुटाए। पीड़िता का कहना है कि इस मामले में पुलिस आरोपी पक्ष से मिली हुई है।
मेरे पति का मोबाइल व कार की चाबी भी पुलिस आरोपी से बरामद नहीं कर सकी है। अब आरोपी के पिता और अन्य परिजन मेरे बेटे को मारने की धमकी दे रहे है। इस पर भी पुलिस आरोपी पक्ष की ओर दिख रही है। पीड़िता ने इस दौरान मेहगांव थाना प्रभारी डीबीएस तोमर को हटाए जाने की मांग की। साथ पूरे मामले की जांच कराने की बात कही।