प्रदेश के 17 फीसदी तो दिल्ली में शत-प्रतिशत स्कूल इंटरनेट से लैस

मप्र में आधुनिक शिक्षा दूर की कौड़ी: स्कूलों में इंटरनेट कनेक्टिविटी में गुजरात बेहतर …

टरनेट कनेक्टिवटी और राज्यों की स्थिति राज्य शासकीय इंटरनेट स्कूल कनेक्शनगुजरात 34699 32681 आंध्रप्रदेश 45137 20313 महाराष्ट्र 65639 18540 छत्तीसगढ़ 48743 16469 मध्यप्रदेश 92695 16469

भोपाल. आधुनिक शिक्षा मसलन इंटरनेट सेे बच्चों को पढ़ाने का दावा मप्र में दूर की कौड़ी बना हुआ है। हालत यह है कि देशभर में सरकारी स्कूलों में इंटरनेट कनेक्टिविटी में मप्र 5वें पायदान पर है। प्रदेश में फिलहाल 17% सरकारी स्कूलों में ही इंटरनेट है। प्रदेश में 92695 सरकारी हैं। इनमें महज 16469 में ही इंटरनेट हैं। बता दें, स्मार्ट क्लास के लिए इंटरनेट होना जरूरी है। ऐसे में प्रदेश में 83% स्कूल आधुनिक शिक्षा देने से महरूम हैं। आंकड़े बताते हैं, देश में 24.15% शासकीय स्कूलों में ही इंटरनेट है। सबसे बुरी स्थिति उप्र की है। यहां 137024 शासकीय स्कूलों में 8% यानी 12074 स्कूल में ही इंटरनेट पहुंचा।

दिल्ली में सभी स्कूलों में इंटरनेट

सरकारी स्कूलों में इंटरनेट कनेक्शन के मामले में दिल्ली ने बाजी मारी है। यहां सभी 2762 सरकारी स्कूलों में इंटरनेट है। गुजरात के 94% से अधिक स्कूलों में इंटरनेट कनेक्शन हैं। खास बात है कि मप्र के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में 33% से अधिक तो राजस्थान के 53% स्कूलों में इंटरनेट है। आंध्रप्रदेश में ये आंकड़ा 45% है। महाराष्ट्र के 28% स्कूलों में इंटरनेट की सुविधा है।

प्रदेश की 52 फीसदी पंचायतों तक हाई स्पीड इंटरनेट

हाई स्पीड इंटरनेट सेवा यानी फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) से 52% ग्राम पंचायतें जुड़ी हैं। प्रदेश में 22841 ग्राम पंचायतें हैं, जिनमें से एफटीटीएच से 17810 पंचायतों से जोड़ा गया है। 2025 तक सभी पंचायतों को हाई स्पीड इंटरनेट सेवा से जोड़ने का लक्ष्य है। इससे ग्राम पंचायतों के कामों को डिजिटलाइज्ड किया जा सकेगा। ग्रामीण लोकसेवाओं का लाभ गांव में ही ले सकेंगे। बैतूल जिले की सबसे अधिक 948 पंचायतें हाईस्पीड इंटरनेट से जुड़ी हैं।

मंदसौर की 813, अशोकनगर की 768, इंदौर की 711, जबलपुर की 564, भोपाल की 419, गुना की 415, नरसिंहपुर की 434, रातलाम की 406 ग्राम पंचायतों को हाई स्पीड इंटरनेट से जोड़ा है। दूसरी ओर आगर-मालवा से 1, टीकमगढ़ और कटनी से 2-2 ग्राम पंचायतें ही हाईस्पीड इंटरनेट से जुड़ सकी हैं। आलीराजपुर की 17, डिंडौरी की 27, अनूपपुर की 40 तो सतना की 66 ग्राम पंचायतें हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा से लैस हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *