*साइबर पुलिस ने 5 लोगों के साथ विभिन्न तरीक़े से हुई धोकाधडियों में कुल 2 लाख 65 हजार की गवन राशि को कराया वापस

 

भिण्ड – पुलिस अधीक्षक रुडोल्फ अल्वारेस और अतरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन जी के नेतृत्व में अपराधियों पर लगातार चल रही कार्यवाही के संदर्भ में विगत एक महीने में इसबार सायबर सेल प्रभारी एस.आई अमित सेंगर के कुशल नेतृत्व में 2 लाख 65 हजार रु वापस की राशि कुल पांच पीड़तों को वापस कराने में सफलता अर्जित की है,कार्यवाहियों के तारतम्य में प्रमोद भदौरिया निवासी भदावर कॉलोनी के मोबाइल पर अनजान व्यक्ति का कॉल आया और उसने बैंक खाते का विवरण पूछते हुए उनके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजकर जानकारी पूछ ली,
और थोड़ी देर बाद में उनके खाते से 90 हजार रुपये आहरित हो गए जिसपर साइबर पुलिस से मदद लेने के लिए पुलिस अधीक्षक के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया, तब उनके खाते को साइबर पुलिस ने होल्ड कराया और राशि को वापस कराया लेकिन शिकायत लेट हुई थी तब तक उस खाते में से 58000 रुपये निकाल लिए गए थे और शेष 32000 रुपये ही वापस हो सके मामले की जांच चल रही है,एक और अन्य प्रकरण हुआ जिसमे पुष्पेंद्र सिंह निवासी गोरमी ने अपने sbi खाते में लड़की की शादी के लिए 51000 रु की राशि किसी से उधार लेकर डलवाई थी जिसेमें एटीएम क्लोनिंग के शिकार होने पर उनकी राशि आहरण हो गयी,तब साइबर क्राइम पुलिस ने एक्शन लेते हुए उचित कार्यवाही कर पुष्पेंद्र की आहरित राशि वापस कराई, इसी प्रकार से विवेक रजक निवासी छोटीमाता गढ़ैया के साथ ऑनलाइन मोबाइल खरीदी में 16 हजार 300 रुपये की ठगी हुई जिसपर से सायबर पुलिस शाखा में कार्यरत एस.आई शिवम द्वारा कार्यवाही होने के उपरांत कंपनी ने राशि को रिफंड किया व पीड़ित को न्याय मिला,इसी प्रकार से खुर्द निवासी श्यामबिहारी शर्मा ने अपने परिचित लाखन सिंह गुर्जर को ऑनलाइन बैलेंस ट्रांसफर करते हुए 40,000 रु और नगद 27000 रु दिए जिसको लेने वाले ने वापस करने से साफ इंकार कर दिया तब ट्रांसफर हुए बैलेंस को आधार मानकर पुलिस ने कार्यवाही की तो राशि वापस कर दी गयी,इसी प्रकार राजपाल सिंह भदौरिया निवासी चम्बल कॉलोनी भिण्ड के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का काल आया जिसे उनकी लड़की ने उठाया और मेहत्वपूर्ण जानकारी देने बावत हवाला देकर और उनके खाते का विवरण लेकर उसमे लोन मेंटेन करने के नाम पर मोबाइल नम्बर पर ओटीपी पूछ ली और खाते से 99 हजार 995 रु ट्रांसफर कर दिया तब उन्होंने सायबर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद उक्त एकाउंट को जल्द होल्ड कर ट्रांफेर राशि को वापस निकाल लिया गया।इसी प्रकार जगदीश शर्मा निवासी सरोज नगर ने अनजान व्यक्ति को फ़ोन पर ओटीपी बता दी और उनके खाते से 3999 रुपये आहरित हुए तब तक उन्होंने कोई बड़ी राशि आहरित होती उन्होंने साइबर पुलिस की मदद ली और पुलिस ने कार्यवाही कर खाते में दुबारा पैसे ट्रांसफर करवाये उक्त फर्जी कंपनी को खोजा गया पर कोई सुराग न लगा,उक्त सभी कार्यवाहियों में साइबर सेल प्रभारी अमित सेंगर,si शिवम,si देवेश,,आर. आनंद,महेश,विनोद ने उल्लेखनीय सफलता हाशिल की है,वही कार्यवाही के बाद सायबर क्रिमिनल केसेस में भिंड पुलिस ने अबतक बड़ी सफलता का स्वाद नही चखा है पुलिस ऐसे ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है पर लंबी दूरी और बार बार अन्य अन्य तरीकों से ठगी होने के कारण पुलिस को अपराधी पकड़ने में सफलता हाशिल नही हो पा रही है,इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए भिण्ड पुलिस अधीक्षक ने जिलेभर के लोगों से अपील की है कि वह अपने खाते का विवरण और ओटीपी न बताए एवम एटीएम से पैसा निकलते वक्त अपने आसपास के लोगों पर पैनी नजर रखें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *