MP में नेशनल हाईवे पर सबसे ज्यादा अतिक्रमण ?

MP में नेशनल हाईवे पर सबसे ज्यादा अतिक्रमण
5 महीनों में 1866 अतिक्रमण हटाए, तमिलनाडु दूसरे नंबर पर
मप्र से गुजरने वाले नेशनल हाईवे (NH) सबसे ज्यादा अतिक्रमण की चपेट में हैं। नेशनल हाईवे पर अनाधिक्रत कब्जों के कारण होने वाली घटनाओं को रोकने के लिए पिछले 5 महीनों में कब्जे हटाने की सबसे ज्यादा कार्रवाई एमपी में हुई हैं। लोकसभा में एक सवाल के जवाब में ये जानकारी सामने आई है।

भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के सवाल के जवाब में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर शहरी भवनों का निर्माण (रिबन विकास, ) अनधिकृत पार्किंग और अतिक्रमण के मामले सामने आए हैं। इस संबंध में केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार की मदद से नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण चिह्नित कर उन्हें हटाने का प्रयास किया है।

राजमार्ग यात्रा एप से दे सकते हैं अतिक्रमण की सूचना

 केन्द्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने बताया कि नेशनल हाईवे पर अतिक्रमण को रोकने के लिए मोबाइल एप “राजमार्ग यात्रा” शुरू किया गया है। इसके जरिए आम नागरिक हाईवे पर होने वाले अतिक्रमण की जानकारी दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *