आम आदमी पार्टी में शामिल हुए UPSC टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा !
आम आदमी पार्टी में शामिल हुए UPSC टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा, केजरीवाल-सिसोदिया ने दिलाई सदस्यता
मोटिवेशनल स्पीकर और टीचर अवध ओझा आज आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो सकते हैं. वध ओझा शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम हैं. अरविंद केजरीवाल उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे. ओझा 2025 में दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं.
आम आदमी पार्टी में आज एक बड़ा चेहरा शामिल हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक यूपीएससी टीचर और मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा आज आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हो सकते हैं. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल 12 बजे पीसी करेंगे और ओझा को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे. अवध ओझा शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम हैं. कहा जा रहा है कि वह 2025 में दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे.
कौन हैं UP के गोंडा में जन्मे अवध ओझा?अवध ओझा इतिहास के बड़े जानकार हैं और उसी की तैयारी भी कराते हैं. अवध ओझा का जन्म 3 जुलाई 1984 को यूपी के गोंडा में हुआ था. उनके पिता माता प्रसाद ओझा पोस्टमास्टर थे और उनकी मां वकील थीं. ओझा की शुरुआती पढ़ाई लिखाई गोंडा से ही हुई. ओझा को बचपन से आईएएस बनने का ख्वाब था. ग्रेजुएशन के बाद ओझा यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली आ गए.
उन्होंने खूब तैयारी की लेकिन वो यूपीएससी क्रैक नहीं कर पाए. इसके बाद उन्होंने इलाहाबाद में दोस्त की कोचिंग में पढ़ाना शुरू किया. धीरे-धीरे वो लोकप्रिय होते गए. शुरुआत में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन बाद उन्होंने पढ़ाने के तरीके को बदला और यही तरीका छात्रों को भा गया. अपने पढ़ाई के तरीकों की वजह से अवध ओझा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं.
वो एक दम आम भाषा में छात्रों को पढ़ाते हैं. ओझा कई बड़े आईएएस संस्थानों में पढ़ा चुके हैं. ओझा अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं. अवध ओझा क्लासेस नाम से वो कोचिंग भी चलाते हैं. इलके अलावा वो IQRA IAS के फाउंडर भी हैं.