दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में टिकट की कालाबाजारी ?
5 हजार का टिकट 50 हजार में… दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में टिकट की कालाबाजारी
इंदौर में दिलजीत के लाइव कॉन्सर्ट के टिकट्स की कालाबाजारी हो रही है इस पर सिख समाज ने चिंता जाहिर की है. उन्होंने स्थानीय विधायक के साथ कलेक्टर से मिलकर चिंता व्यक्त की है. इस पर कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि नियमानुसार ही कार्यक्रम की परमिशन दी जाएंगी.
मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का लाइव कॉन्सर्ट होने जा रहा है. इसके लेकर टिकट्स भी जारी किए गए लेकिन टिकट की बुकिंग शुरू होने से पहले ही टिकट्स खत्म हो गए. ऐसे में शहर में टिकट की जमकर कालाबाजारी हो रही है. इस पर सिख समाज ने चिंता जाहिर की है और स्थानीय विधायक के साथ मिलकर कलेक्टर आशीष सिंह से पूरे मामले की शिकायत की है. इस पर कलेक्टर ने आश्वासन दिया कि नियमानुसार ही कार्यक्रम की परमिशन दी जाएंगी.
हरप्रीत सिंह ने कहा कि यह सभी सिख समुदाय के लोगों के लिए गर्व की बात है कि दिलजीत लोगों का दिल जीत रहे हैं और तरक्की के इस पायदान पर पहुंचे हैं. लेकिन, उनके टिकट्स लोगों ने खरीदे हैं और वह दूसरों को महंगे दामों में बेच रहे हैं. इस पूरे मामले में कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा है कि विधायक रमेश मेंदोला के साथ सिख समुदाय के लोग मिले थे और उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक समस्या और अन्य मुद्दों पर चर्चा की है. सभी नियमों को ध्यान में रखकर ही परमिशन दी जाएगी.
क्या बोले विधायक रमेश मेंदोलाविधायक रमेश मेंदोला ने कहा है कि उन्होंने कलेक्टर से मिलकर दिलजीत के होने वाले कार्यक्रम के बारे में अपनी चिंताएं व्यक्त की हैं. उन्होंने कहा कि 5 हजार का टिकट 50 हजार में कालाबाजारी करके बेचा जा रहा है. उन्होंने कलेक्टर से कहा है कि ऐसी व्यवस्था कराई जाए ताकि 5 हजार का टिकट लोगों को 5 हजार में ही मिल सके. साथ ही उन्हें यह भी पता चला है कि कार्यक्रम के दौरान शराब भी परोसी जाएगी जिसके बाद उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में शराब की परमिशन न दी जाए ताकि किसी भी तरह के दुर्घटना घटित न हो.