यूपीः हापुड़ में MBA की छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
हापुड़ः उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एमबीए की एक छात्रा का अपहरण कर उसके साथ कथित तौर पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है. छात्रा के पिता ने 4 लोगों पर अपहरण और गैंगरेप का मुकदमा दर्ज करवाया है. जानकारी के मुताबिक छात्रा जिले के एक कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई कर रही है. छात्रा की स्थिति गंभीर है. वह कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है.
घटना उस समय घटी जब गुरुवार की शाम छात्रा मेरठ से घर के लिए निकली थी. वह अपने घर नहीं पहुंची. छात्रा के परिजनों ने संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ था. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
मोबाइल की लोकेशन से हुई बरामदगी
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत तलाशी शुरू कर दी. पुलिस ने छात्रा के मोबाइल की लोकेशन के आधार पर उसे जख्मी हालत में बुलंदशहर के स्याना से बरामद कर लिया. छात्रा को इलाज के लिए मेरठ भेज दिया गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि छात्रा के परिजनों की ओर से तहरीर दी गई. कॉल डिटेल के आधार पर छात्रा को स्याना थाना क्षेत्र के चांदपुर से बरामद किया गया. परिजनों की ओर से करवाए गए एफआईआर पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.