UP Assembly Election 2022: मेजा सीट पर पहली बार 2017 में ख़िला था कमल, इस बार सपा से मिल रही है कड़ी चुनौती

मेजा विधानसभा सीट पर पहली बार 2017 में बीजेपी का कमल खिला. इस बार सपा से कड़ी चुनौती मिल रही है

प्रयागराज की मेजा विधानसभा सीट (Meja Assembly Seat) में 60 फ़ीसदी क्षेत्र पहाड़ी इलाका है. वहीं इस विधानसभा में कोई भी कारख़ानी नहीं है. जिसके चलते बेरोजगारी की समस्या सबसे अधिक है. वहीं इस विधानसभा सीट में ब्राह्मण बाहुल्य होने के चलते वह निर्णायक भूमिका निभाते हैं. 2017 के चुनाव में नीलिमा करवरिया विधायक चुनी गई.

राजनीतिक इतिहास

2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने उदय भान करवरिया की पत्नी नीलम करवरिया को अपना प्रत्याशी बनाया. इस क्षेत्र के बाहुबली पूर्व विधायक उदयभान करवरिया सपा विधायक जवाहर पंडित हत्याकांड में जेल में बंद है. वहीं अब इनकी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए पत्नी राजनीति में उतर चुकी है. वह इस चुनाव में निर्वाचित भी हुई.

प्रयागराज की मेजा विधानसभा (Meja Assembly Seat) की बात करें . यहां 1977 में जनता पार्टी के उम्मीदवार जवाहरलाल ने जीत दर्ज की थी. 1980 में यहां से रामदास कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की. 1985 में भी उन्होंने दोबारा कांग्रेस पार्टी से ही जीत दर्ज की. 1989 में विश्राम दास मौके को भांपते हुए जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़े और तीसरी बार विजयी हुए.

1991 में जब अयोध्या राम मंदिर लहर चल रही थी. उस समय भी इस विधानसभा सीट पर बीजेपी का खाता नहीं खुला और विश्राम दास चौथी बार जनता दल से विधायक चुने गए. 1993 में इस सीट पर बसपा प्रत्याशी राजबली जायसवाल जीत दर्ज की और बसपा का खाता खोला.

1996 में इस सीट पर कम्युनिस्ट पार्टी के रामकृपाल ने जीत दर्ज की. फिर 2002 में भी वह दूसरी बार कम्युनिस्ट पार्टी से विधायक चुने गए. 2007 में राजबली जायसवाल ने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर जीत दर्ज की. 2012 में इस सीट पर समाजवादी पार्टी का खाता खुला. गिरीश चंद्र पार्टी प्रत्याशी के रूप में विजई हुए. उन्होंने बसपा के आनंद कुमार को पटकनी दी. 2017 में इस सीट पर बीजेपी का खाता खुला. उदयभान करवरिया की पत्नी नीलम करवरिया को भाजपा ने टिकट दिया और उन्होंने समाजवादी पार्टी के रामसेवक सिंह को 19843 मतों से हराकर जीत दर्ज की.

जातीय समीकरण

प्रयागराज की मेजा विधानसभा (Meja Assembly Seat) एक ब्राह्मण बाहुल्य सीट है. इस विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा ब्राह्मण प्रत्याशी ही जीतते आए हैं.

कुल मतदाता – 316457

पुरुष मतदाता – 177301

महिला मतदाता – 139142

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *