UP Assembly Election 2022: बलरामपुर की उतरौला विधानसभा सीट पर भाजपा का दबदबा, जानिए इस सीट से जुड़ी हर अपडेट
2017 में भाजपा के राम प्रताप वर्मा ने जीत दर्ज की. उन्होंने सपा के विधायक रहे आरिफ अनवर हाशमी को हराया था.
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद की उतरौला विधानसभा सीट (Utraula Assembly Seat) 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. इस विधानसभा सीट पर अभी तक दो बार विधानसभा चुनाव कराए गए हैं, जिसमें पहली बार 2012 में समाजवादी पार्टी में जीत दर्ज की. वहीं 2017 में इस सीट (Utraula Assembly Seat) पर भाजपा ने जीत दर्ज की. अब 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को इस सीट पर कब्जा बनाये रखने के लिए सपा और बसपा से चुनौती भी मिल रही है. 2017 के चुनावों में मोदी लहर में बलरामपुर की चारों सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की.
राजनीतिक इतिहास
बलरामपुर जनपद की उतरौला विधानसभा सीट (Utraula Assembly Seat) ओबीसी और मुस्लिम मतदाताओं के चलते सपा का गढ़ मानी जाती है. वहीं इस सीट पर अभी तक दो विधानसभा चुनाव हुए हैं. इसमें 2012 में समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है वहीं 2017 में यह सीट बीजेपी के खाते में गई थी.
2012 विधानसभा चुनाव में इस सीट (Utraula Assembly Seat) पर समाजवादी पार्टी के आरिफ अनवर हाशमी ने जीत दर्ज की. उन्हें 40447 मत मिले जबकि बसपा के धीरेंद्र प्रताप सिंह को 39442 वोट मिले थे. वहीं सपा प्रत्याशी ने यह सीट 1005 वोटों के मामूली अंतर से जीत ली. वहीं भाजपा के श्यामलाल इस चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे.
2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पूर्व विधायक रहे श्याम लाल वर्मा के बेटे राम प्रताप वर्मा को को अपना प्रत्याशी बनाया. इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को 85246 मत मिले. वहीं सपा के विधायक रहे आरिफ अनवर हाशमी को 56066 मत मिले. भाजपा ने यह सीट 29174 मतों से जीत ली. वहीं बसपा प्रत्याशी परवेज अहमद तीसरे स्थान पर रहे. जबकि एआईएमआईएम के प्रत्याशी मोहम्मद निजाम उल्ला खान चौथे स्थान पर सिमट गए.
जातीय समीकरण
उतरौला विधानसभा सीट (Utraula Assembly Seat) का जातीय समीकरण किसी भी पार्टी के प्रत्याशी के जीत के लिए महत्वपूर्ण है. इस विधानसभा में ओबीसी और मुस्लिम मतदाताओं की सबसे बड़ी आबादी है. वहीं इस सीट पर मुस्लिम, यादव और वर्मा मतदाताओं की आबादी चुनाव परिणाम में निर्णायक भूमिका अदा करती है.
कुल मतदाता – 403913
पुरुष मतदाता – 226284
महिला मतदाता – 177621
थर्ड जेंडर – 8