Hathras Murder Case: पीड़िता ने कहा, ‘डर-डर कर जी रहे हम, गौरव का करो एनकाउंटर’

यूपी के हाथरस में बदमाशों की गोली का शिकार हुए अमरीश के हत्यारों पर अब इनाम घोषित कर दिया गया है.

दो दिन से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक लड़की रोती बिलखती हुई दिख रही है. वो अपने पिता के कत्ल मामले में इंसाफ मांग रही है और बता रही है कि कैसे कुछ बदमाशों ने गोली मारकर उसके पिता की हत्या कर दी. ये लड़की यूपी के हाथरस के उस किसान अमरीश की बेटी है जिसे सोमवार को कुछ बदमाशों ने इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसने अपनी बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था.

उत्तर प्रदेश में सरकार और पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. यूपी के हाथरस में बदमाशों की गोली का शिकार हुए अमरीश के हत्यारों पर अब इनाम घोषित कर दिया गया है. यूपी पुलिस ने हाथरस के इस कांड के मुख्य आरोपी गौरव पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. इसके साथ ही बाकी 2 आरोपियों पर पुलिस ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है.

आरोपी के ऊपर बड़े नेताओं का हाथ

इस पूरे मामले पर अमरीश की बेटी ने एक बयान भी दिया है. इस लड़की ने कहा है कि दो दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक पुलिस ने मेरे पिता की हत्या करने वाले गौरव को गिरफ्तार नहीं किया है. अब हमें डर है कि वो हमपर भी हमला कर सकता है, उसके ऊपर कई नेताओं का हाथ है. लड़की ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल किया कि आखिर पुलिस इस आरोपी को क्यों नहीं पकड़ रही है, उसका एनकाउंटर होना चाहिए. हमारे घर अभी तो पुलिस तैनात है, लेकिन जब पुलिस चली जाएगी तो हमें कौन बचाएगा. लड़की ने कहा कि आरोपी समाजवादी पार्टी का है, और उसका वीडियो भी सामने आया है.

जेल गया था आरोपी

ये मामला यूपी के हाथरस जिले के थाना सासनी इलाके का है. गांव नौजरपुर में सोमवार देर शाम अमरीश अपने खेत में आलू की खुदाई करवा रहे थे. तभी चार हमलावरों ने अमरीश को गोलियों से भून दिया. अमरीश अपने खेत में जमीन पर लहूलुहान पड़े हुए थे. आनन-फानन में लोगों ने अमरीश को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान अमरीश की मौत हो गई. इस मामले को लेकर हाथरस के पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने बताया था, कि ढाई साल पहले जुलाई 2018 में अमरीश ने एक छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें गौरव शर्मा नाम का आरोपी जेल भी गया था.

मुख्य आरोपी अभी भी फरार

फिर एक महीने बाद गौरव जमानत पर बाहर आ गया था. मृतक के परिवार का कहना है कि उनकी पुरानी रंजिश चली आ रही थी. 1 मार्च को गांव के मंदिर में अमरीश की बेटी मौजूद थी. तभी गौरव शर्मा, उसकी पत्नी और उसकी मौसी मंदिर में आए और आपस में इनका झगड़ा हुआ. इसके बाद गौरव शर्मा नाम के शख्स ने अपने परिवार के तीन लोगों के साथ अमरीश को खेत में जाकर गोली मार दी. पुलिस ने इस मामले में फ़िलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन मुख्य आरोपी गौरव अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

कई बंदूकों के साथ थे आरोपी

मृतक अमरीश की बेटी ने टीवी9 भारतवर्ष को बताया कि ‘एक दिन पहले मंदिर में हुई बहस के बाद अगले दिन सोमवार को गौरव कुछ और लोगों के साथ खेत में आया और उसने पापा को कहा कि मैंने तुझे कहा था कि फैसला करले तूने नहीं किया, फिर उसने गोली चलाना शुरू कर दिया, हम भी वहीँ थे. पापा वापस आ रहे थे तो इसने पापा को गोली मार दी पीछे से, उसके सब साथियों ने फायर किये, सबके हाथों में गन थी, किसी किसी के हाथ में दो-दो गन थीं. फिर ये लोग वहां से तुरंत अपनी गाड़ी में भाग गए. इससे पहले एक वायरल वीडियो में मृतक किसान की बेटी रोटी बिलखती हुई दिख रही है और कह रही है कि “मुझे इंसाफ चाहिए, पहले उसने मेरे साथ छेड़खानी की, मेरे पापा ने केस कर दिया, और फिर उसने मेरे पापा को गोली मार दी.” लड़की की मां ने बताया कि आरोपियों ने उनपर भी गोली चलाई थी. लेकिन वो नाली में गिर गईं, इस वजह से जान बच गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *