पुलिस की थी सख्त नजर, फिर भी चकमा देकर फरार हुआ हाथरस हत्याकांड के आरोपी का परिवार
उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras Case) में पहले लड़की से छेड़छाड़ करने और फिर उसके पिता की गोली मालकर हत्या के मामले में आरोपी गौरव शर्मा (Gaurav Sharma) की तलाश में पुलिस जुटी है.
उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras Case) में हुई घटना के बाद जहां इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) काफी सख्त है वहीं पुलिस की कई टीमें मुख्य आरोपी गौरव शर्मा (Gaurav Sharma) की तलाश में जुट गई है. जिसके बाद से श्रावस्ती जनपद में बने उसके मकान में ताला लगा है और परिवार मौके से फरार है. जिसके बाद से उसके मोहल्ले में भी सन्नाटा पसरा हुआ है. इस घटना के बाद मोहल्ले के लोग काफी ढरे नजर आ रहे हैं.
श्रावस्ती जनपद के थाना इकौना के पंचपीर मोहल्ले का रहने वाला गौरव शर्मा जिसका मौसी का घर हाथरस में है. उसका अकसर श्रावस्ती और हाथरस आना-जाना रहता था. 2018 में गौरव शर्मा ने एक लड़की से छेड़छाड़ की थी जिसका मामला पुलिस ने दर्ज करते हुए गौरव शर्मा को जेल भेजा था. उसके बाद से वो वापस श्रावस्ती और हाथरस अपने गांव में ही रहता था. लेकिन सोमवार को गौरव शर्मा ने उस लड़की के पिता की ताबड़तोड़ गोलियां मारकर हत्या कर दी और खुद मौके से फरार हो गया. इसके बाद श्रावस्ती में रह रहे उसके परिवार के लोग भी मौके से फरार है.
पुलिस ने गौरव पर इनाम किया घोषित
गौरव शर्मा के पिता मनीष कुमार शर्मा जनपद के कृषि विभाग के बीज वितरण शाखा में बाबू के पद पर तैनात हैं और श्रावस्ती में 15 सालों से रह रहे हैं. लेकिन गौरव शर्मा के घटना को अंजाम देने के बाद मनीष शर्मा ने विभगा से छुट्टी लेकर उनका पूरा परिवार मोहल्ले से फरार हो गया है. वंही इकौना में बीज की दुकान खोल गौरव के मामा भी मौके पर नहीं है. मोहल्ले में भी सन्नाटा पसरा है और दहशत का माहौल है. इस मामले पर जब लोगों से बात करने की कोशिश की गई तो लोग दहशत के मारे कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. पुलिस ने मुख्य आरोपी गौरव शर्मा पर एक लाख रुपये और दो अन्य पर 25 -25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.
CM योगी ने दिए जांच के आदेश
हाथरस में छेड़खानी के आरोपी के लड़की के पिता की हत्या करने के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम ने मंगलवार को खुद पूरे मामले की जानकारी ली और अधिकारियों को मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए. सीएम योगी ने इस मामले में सभी आरोपियों पर NSA लगाने के भी आदेश दिए हैं. आरोपी के खिलाफ पिता ने बेटी को छेड़ने की शिकायत की थी जिसके बाद इन आरोपियों ने मिलकर पिता को ही गोलियों से भून डाला.