उत्तर पूर्वी दिल्ली में हालात तनावपूर्ण, गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई बैठक

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली (North East Delhi) जिले हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं. मंगलवार सुबह ब्रह्मपुरी (Brahmapuri) में दो गुटों के बीच फिर से पत्थरबाजी की खबर है. दिल्ली पुलिस ने कहा है कि हालात बहुत तनावपूर्ण हैं. लगातार हिंसा की घटनाओं से जुड़ी कॉल आ रही हैं.

-उत्तर पूर्वी दिल्ली की तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने आज दोपहर 12 बजे अपने आवास पर एक बैठक बुलाई है. बैठक में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल और विभिन्न पार्टियों के लोग शामिल होंगे.

ANI

@ANI

Delhi: Union Home Minister Amit Shah will hold a meeting today at 12 pm with Delhi Lieutenant Governor Anil Baijal, Delhi CM Arvind Kejriwal and various representatives of political parties.

View image on Twitter

-वहीं हिंसा में अब तक 76 लोगों के घायल होने की खबर है.सूत्रों के हवाले से खबर है कि इस हिंसा में अब तक एक पुलिसकर्मी समेत 6 लोग मारे गए हैं. IPS अफसर ACP गोकुलपुरी अनुज कुमार भी पत्थरबाज़ी में घायल हुए हैं. उन्हें मैक्स पटपड़गंज में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल डीसीपी शाहदरा अमित शर्मा की सर्जरी चल रही है.

ANI

@ANI

Delhi Police: Stone-pelting took place today morning in Maujpur and Brahampuri area.

View image on Twitter

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने दिल्ली के सभी जिलों के डीसीपी को सख्त आदेश दिया है की हालत कंट्रोल में रखे, पथराव आगजनी न हो. इसके अलावा दिल्ली की सभी फोर्स को अलर्ट पर रखा गया है. सभी धार्मिक स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के आदेश दिए गए हैं.

ANI

@ANI

Delhi Police: The situation is very tense. We are continuously receiving calls related to incidents of violence from . Commissioner of Police held a meeting at Seelampur DCP Office last night.

दिल्ली पुलिस ने अपनी फोर्स को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के आदेश जारी किए हैं. पुलिस ने लोगों को सोशल मीडिया पर आ रहे वीडियो से बचने की भी सलाह दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्पेशल सेल साइबर टीम नजर बनाए हुए है.

Arvind Kejriwal

@ArvindKejriwal

Am v worried abt prevailing situation in certain parts of Del. All of us together shud make all efforts to restore peace in our city. I again urge everyone to shun violence

Am meeting all MLAs (of all parties) of affected areas along wid senior officials in a whil

उत्तर पूर्वी दिल्ली में तनावपूर्ण हालात को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने निवास पर विधायकों और अधिकारियों की आपात मीटिंग बुलाई है.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं दिल्ली के कुछ हिस्सों में रही घटनाओं से चिंतित हूं. हम सभी को शहर में शांति स्थापित करने के लिए प्रयास करने चाहिए. ‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *