दिल्ली हिंसा: IB ऑफिसर मर्डर केस में फरार ताहिर हुसैन के खिलाफ लुक आउट नोटिस की तैयारी

दिल्ली हिंसा मामले में एक एफआईआर दर्ज होने के बाद से फरार चल रहे ताहिर हुसैन की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। अब ताहिर का नाम हिंसा को लेकर दर्ज की गई दो और एफआईआर में सामने आया है। ताहिर पर मकान से पेट्रोल बम फेंकने का आरोप लगाया है। उधर, मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने ताहिर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी करने की तैयारी कर ली है। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ताहिर के पासपोर्ट की डिटेल खंगाली जा रही है। ताहिर की तलाश में जुटी एसआईटी ने दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 स्थानों पर उसकी तलाश में छापेमारी की है।

ताहिर की तलाश में जुटी एसआईटी ने दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 14 स्थानों पर उसकी तलाश में छापेमारी की है। एसआईटी सूत्रों की मानें तो ताहिर 2 मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल करता है। 24 तारीख को 12 बजे तक की कॉल डिटेल्स खंगाली गई, जिसके मुताबिक ताहिर हुसैन 24 की रात 12 बजे के आस-पास तक चांद बाग के उसी घर में मौजूद था। वहीं जांच मे यह बात भी सामने आ रही है कि ताहिर ने 24 तारीख को (हिंसा के दिन) दिनभर में करीब 150 कॉल किए थे। जांच में जुटी पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह कॉल उसने किसको की थी।

गोली लगने से घायल हो गए थे अजय

दिल्ली दंगे में गोली लगने से घायल हुए अजय गोस्वामी नाम के एक शख्स के बयान पर उत्तर पूर्वी जिले के दयालपुर थाने में ताहिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसमें अजय ने कहा है कि ताहिर हुसैन के मकान से गोलियां, पत्थर और पेट्रोल बम चल रहे थे। एफआईआर नंबर-88 के मुताबिक पुलिस को दी गई शिकायत में अजय ने कहा है कि वह गत 25 फरवरी 2019 को अपने अंकल राकेश शर्मा के घर आए थे। करीब दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर वह खजूरी जा रहे थे। जैसे ही गली के कोने पर पहुंचे तो देखा कि मेन करावल नगर रोड पर भीड़ जमा थी जो पत्थरबाजी और गोलीबारी कर रही थी। यह देख वह अंकल के घर की तरफ वापस भागने लगे। इस दौरान दाहिने कूल्हे पर कोई गोली जैसी चीज लगी। अजय के अनुसार, जिन लड़कों ने मुझे उठाया था, वो कह रहे थे कि ताहिर हुसैन के मकान से काफी लोग गोलियां चला रहे हैं।

सिपाही ने भी दी शिकायत

खजूरी खास थाने में सिपाही संग्राम सिंह ने जो एफआईआर दर्ज कराई है, उसमें भी ताहिर हुसैन का नाम है। संग्राम सिंह ने शिकायत में बताया है कि मैं थाना खजूरी खास में बतौर सिपाही तैनात हूं। 24 फरवरी को मेरी और हवलदार विक्रम की ड्यूटी चांद बाग पुलिया ई-ब्लॉक में लगी थी, तभी शेरपुर चौक की तरफ जाने वाले रास्ते और आसपास की गलियों मे काफी भीड़ इकट्ठा होने लगी। उपद्रवी आगजनी-पत्थरबाजी कर रहे थे। संग्राम सिंह के मुताबिक, यहीं के रहने वाले प्रदीप की छत पर शादी का खाना बन रहा था। प्रदीप की पार्किंग के पास ताहिर हुसैन के मकान की छत पर काफी संख्या में उपद्रवी जमा थे, जो छत से पार्किंग की तरह पत्थर व आग लगाने वाली चीजें फेंक रहे थे। इसके चलते शादी का सामान भी खराब हो गया। उस भीड़ ने आसपास की दुकानों में तोड़फोड़ भी की।

19 नंबरों पर हुई है ज्यादा बात

मामले की जांच में जुटी क्राइम ब्रांच की एसआईटी ने फरार ताहिर हुसैन के फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाली है। उसकी 19 नंबरों पर ज्यादा बातचीत हुई है। इस आधार पर यह माना जा रहा है कि जिन नंबरों पर उसकी ज्यादा बातचीत हुई है, वह उसके करीबी नेटवर्क में हैं और उनकी भूमिका संदिग्ध हो सकती है। लिहाजा ये लोग पुलिस जांच की राडार पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *