कोरोना वायरस के चलते रद्द हो सकता है PM मोदी का बांग्लादेश दौरा
दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बांग्लादेश दौरा रद्द हो सकता है। पीएम मोदी के ढाका में 17 मार्च को होने वाले मुजीब-उर-रहमान के शताब्दी समारोह में भाग लेने की संभावना थी। बांग्लादेश ने कोरोना के तीन मामले सामने आने के बाद यह शताब्दी समारोह टाल दिया है।
साल भर चलने वाले जश्न का आगाज 17 मार्च को ढाका के नेशनल परेड ग्राउंड से होना था और इसमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा विभिन्न विदेशी शख्सियतों के हिस्सा लेने की उम्मीद थी। ‘द डेली स्टार’ ने खबर दी है कि शताब्दी जयंती मनाने के लिए उद्घाटन समारोह सादे अंदाज में होगा और विदेशी मेहमानों के हिस्सा लेने की संभावना नहीं है।
Sources: Prime Minister Narendra Modi unlikely to visit Dhaka, in view of #CoronaVirus threat. Bangladesh has also cancelled the grand inaugural ceremony of Bangabandhu Sheikh Mujibur Rahman’s birth centenary which PM Modi was scheduled to attend.
मुजीब वर्ष कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के उद्देश्य से गठित राष्ट्रीय समिति के मुख्य समन्वयक कमाल अब्दुल नासीर चौधरी के हवाले से ‘ढाका ट्रिब्यून’ ने कहा कि मुजीब वर्ष का भव्य उद्घाटन समारोह अब किसी और तारीख को होगा। यह पहले नेशनल परेड ग्राउंड में 17 मार्च को होना था।
चौधरी ने रविवार को कहा कि सभी अन्य कार्यक्रम आयोजित तो होंगे, लेकिन इनमें लोगों को बड़ी संख्या में आने से रोका जाएगा। अधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में रविवार को कोरोना वायरस के तीन मामले सामने आए। इनमें से दो लोग इटली से आए थे और उन्हीं के संपर्क में आकर तीसरा व्यक्ति भी संक्रमित हो गया।
भारत में भी तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
कोरोना वायरस के मामले भारत में भी तेजी से बढ़ रहे हैं। सोमवार को केरल और जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के एक-एक मामले सामने आए। इस तरह से कुल संख्या बढ़कर 41 हो गई। वहीं, रविवार को केरल में पांच और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इनमें से तीन लोग हाल ही में इटली से लौटे थे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि करीब एक सप्ताह पहले इटली से लौटा दंपति और उनका बेटा हवाईअड्डे पर स्वास्थ्य जांच से बच निकला था जबकि संक्रमित मिले दो अन्य लोग उनके रिश्तेदार हैं। ये सभी लोग पथनामथिट्टा जिले के रहने वाले हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। इससे पहले भी राज्य में तीन लोग वायरस से संक्रमित पाए गए थे। तीनों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।
कोरोना वायरस के डर से उत्तरी इटली बंद
संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने 1.5 करोड़ की आबादी वाले उत्तरी इटली में आवाजाही को बंद कर दिया है। इटली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 366 तक पहुंच गई। इटली के आंतरिक मंत्रालय ने कहा है कि जो भी बंद के आदेश का उल्लंघन करेगा उसे तीन महीने की जेल या 206 यूरो के जुर्माने का सामना करना पड़ेगा।