नोएडा सीपी ने साइबर अपराध से बचने के टिप्स दिए !

ग्रेटर नोएडा के जेवर स्थित प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में ‘साइबर सेफ उत्तर प्रदेश’ अभियान के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण वर्कशॉप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने साइबर अपराधों से बचाव पर विशेष जोर दिया।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि तकनीक का सही इस्तेमाल जहां समाज के लिए लाभदायक है, वहीं इसका दुरुपयोग गंभीर परिणाम ला सकता है। विधायक धीरेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया के दोनों पहलुओं पर प्रकाश डाला। साइबर क्राइम विशेषज्ञ अमित दुवे ने हैकिंग, ओटीपी सुरक्षा और एप्लीकेशन के सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी।
सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी त्रिवेणी सिंह ने साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा, मजबूत पासवर्ड का महत्व, अनजान लिंक से बचने और सोशल मीडिया की गोपनीयता सेटिंग्स पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी।
कार्यक्रम में स्कूल के प्रबंधक डॉ. हरीश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्या डॉ. दीप्ति शर्मा, एडीसीपी साद मियां खान, अशोक कुमार और एसीपी सार्थक सेंगर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने और चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित किया गया।

