दिल्ली के इन बाजारों में मिलती हैं सबसे सस्ती चूड़ियां, 10 रुपये से होती हैं शुरू

दिल्ली के इन बाजारों में मिलती हैं सबसे सस्ती चूड़ियां, 10 रुपये से होती हैं शुरू
Wholesale Bangle Market: अगर आपके घर में शादी हो रही है तो हम आपको दिल्ली के उन मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको 10 रुपये से लेकर हजार रुपये तक की चूड़ियां मिल जाएंगी। यही नहीं, इस मार्केट में चूड़ियों की भी कई वैरायटी है। ऐसे में आप अपनी मनपसंद चूड़ियों का चुनाव कर सकते हैं।
Bangle Market In Delhi Know the places Sadar Bazar Chandni Chowk Seelampur Connaught Place disprj
Cheapest Bangle Market: भारत में इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। हर तरफ ढोल-नगाड़ों की आवाजें सुनने को मिलती है। यही नहीं, 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के बाद लोग अपने घरों में शुभ कार्य और फंक्शन कर रहे हैं। किसी भी फंक्शन के लिए महिलाओं को खास तैयारी करनी होती है। उन्हें ड्रेस का चुनाव करने से लेकर मेकअप, हेयर स्टाइल और चूड़ियों तक का चुनाव करना होता है, जिसे लेकर वह परेशान रहती हैं। तो अगर आप भी लगातार यह समस्या फेस कर रही हैं तो हम आपके लिए इसे आसान कर देते हैं। अगर आपके घर में शादी हो रही है तो हम आपको दिल्ली के उन मार्केट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आपको 10 रुपये से लेकर हजार रुपये तक की चूड़ियां मिल जाएंगी। यही नहीं, इस मार्केट में चूड़ियों की भी कई वैरायटी है। ऐसे में आप अपनी मनपसंद चूड़ियों का चुनाव कर सकते हैं।
Bangle Market In Delhi Know the places Sadar Bazar Chandni Chowk Seelampur Connaught Place disprj

2 of 5

दिल्ली के इन बाजारों में मिलती हैं सस्ती चूड़ियां
बल्लीमारान, चांदनी चौक चूड़ी मार्केट

चांदनी चौक का बल्लीमारान इलाका सिर्फ चूड़ियों के लिए ही फेमस है। यहां आपको कई वैरायटी की चूड़ियां मिल जाती है। यहां गालिब की हवेली से लेकर पूरी गली में चूड़ियां मिलती हैं। यही नहीं, आप जिस रेंज में चूड़ी खरीदना चाहती हैं आपको यहां हर रेंज की चूड़ियां मिल जाती हैं।
विज्ञापन
सदर बाजार
सदर बाजार को सस्ता मार्केट भी कहते हैं। यह चूड़ियों से लेकर सजावट के सामान के लिए काफी फेमस हैं। यहां पर चूड़ियां होलसेल रेट पर मिलती हैं। ऐसे अगर आप एक साथ कई दर्जन चूड़ियां लेती हैं तो यह आपको सस्ते रेट पर मिल जाएगी। यहां कांच ही नहीं, मेटल और लाख की चूड़ियां भी सस्ते रेट पर मिल जाती हैं।
Bangle Market In Delhi Know the places Sadar Bazar Chandni Chowk Seelampur Connaught Place disprj

4 of 5

सीलमपुर मार्केट
दिल्ली का सीलमपुर मार्केट चूड़ियों के लिए काफी फेमस है। यहां आप कांच की चूड़ियां ही नहीं बल्कि, हैवी कंगन और डिजाइनर चूड़ियां भी खरीद सकती हैं। अगर आपको शादी का चूड़ा चाहिए तो यहां आपको कई सारी वैरायटी मिलेगी और आप कम रेट में ही इसे खरीद सकेंगे।
Bangle Market In Delhi Know the places Sadar Bazar Chandni Chowk Seelampur Connaught Place disprj
कनॉट प्लेस की चूड़ी मार्केट
कनॉट प्लेस मार्केट में आपको शादी के ट्रेंडी चूड़ियों के डिजाइन देखने को मिलेंगे। अगर आप नई दुल्हन बनने वाली हैं तो यहां से अपनी शॉपिंग कर सकती हैं। अपनी ड्रेस की मैचिंग से आप चूड़ियां ले सकती हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *