लखनऊ में बने 81 अवैध अपार्टमेंट गिराएगा एलडीए, 15 दिन में खाली करने का नोटिस दिया गया

Lucknow: लखनऊ में बने 81 अवैध अपार्टमेंट गिराएगा एलडीए, 15 दिन में खाली करने का नोटिस दिया गया

एलडीए लखनऊ में बने 81 अवैध अपार्टमेंट गिराएगा। इस संबंध में 15 दिनों की नोटिस जारी कर दी गई है। कार्रवाई के लिए एक कमेटी भी बना दी गई है।
LDA will demolish 81 illegal apartments built in Lucknow
प्रतीकात्मक तस्वीर। – फोटो : Freepik

हाईकोर्ट की सख्त नाराजगी के बाद अब एलडीए शहर में बने 81 अवैध अपार्टमेंट गिराएगा। इसको लेकर 15 दिन की नोटिस कब्जा खाली करने के लिए जा रही है। कार्रवाई को लेकर एक समिति भी एलडीए वीसी ने बनाई है।

यह अवैध अपार्टमेंट शहर के अलग-अलग इलाकों में बने हैं जिनका एलडीए से मानचित्र पास नहीं हैं। जिसको लेकर पूर्व में एलडीए इनको ध्वस्त करने का आदेश जारी कर चुका है मगर उस पर अमल नहीं किया गया था। अब अवैध निर्माण के एक मामले में सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने कड़ी नाराजगी जताई है जिससे एलडीए अफसरों के होश उड़ें है जिसको लेकर ही अब कई साल पहले बने अपर्टमेंटों को गिराने की तैयारी की गई है जिनमें लोग रह भी रहे हैं।

विभूति खंड की सभी बिल्डिंगों का होगा सर्वे
गोमती नगर में पिकप बिल्डिंग के पास बनी एक अवैध बिल्डिंग का मामला हाईकोर्ट में चल रहा है। इस बिल्डिंग को एलडीए ने नोटिस जारी की है। इस मामले की सुनवाई के बाद अब एलडीए विभूति खंड में बनी सभी बिल्डिंगों का सर्वे कराएगा। जिसमे देखा जाएगा कि निर्माण नियमों के तहत है कि नहीं। उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *