बीजेपी को बढ़त, AAP को झटका, कांग्रेस लगभग खत्म!

बीजेपी को बढ़त, AAP को झटका, कांग्रेस लगभग खत्म!

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. इससे पहले सभी प्रमुख सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल आ चुके हैं. इनमें दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने का अनुमान है. एग्जिट पोल्स के औसत के अनुसार, बीजेपी को 41 सीटें मिलने का अनुमान है.

Delhi Poll of Polls: बीजेपी को बढ़त, AAP को झटका, कांग्रेस लगभग खत्म!

दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त और आम आदमी पार्टी को झटका.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लगभग सभी एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं. सभी प्रमुख सर्वे एजेंसियों ने इस बार के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को स्पष्ट बढ़त दी है, जबकि आम आदमी पार्टी (आप) की स्थिति पिछली बार की तुलना में कमजोर होती दिख रही है. वहीं, कांग्रेस (INC) इस चुनाव में पूरी तरह हाशिए पर जाती नजर आ रही है. एग्जिट पोल्स के औसत के अनुसार, बीजेपी को 41 सीटें मिलने का अनुमान है. यह आंकड़ा उसे दिल्ली में सरकार बनाने के लिए जरूरी 36 सीटों के बहुमत के पार ले जाता है.

आप को हो सकता है बड़ा नुकसान2015 और 2020 के चुनावों में धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी को इस बार औसतन 28 सीटें मिलती दिख रही हैं. यह उसके लिए एक बड़ा झटका हो सकता है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी अब तक दिल्ली में मजबूत पकड़ बनाए हुए थी.

कांग्रेस लगभग शून्य परदिल्ली की राजनीति में कभी प्रमुख भूमिका निभाने वाली कांग्रेस पार्टी इस चुनाव में भी कुछ खास करती नहीं दिख रही है. एग्जिट पोल्स के औसत के अनुसार, कांग्रेस को केवल 0-1 सीटों का अनुमान दिया गया है, यानी उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहने वाला है.

किस एग्जिट पोल में किसे कितनी सीटें मिलने का अनुमान?

Exit Poll BJP AAP INC
PEOPLEs INSIGHT 40-44 25-29 0-1
JVC 39-45 22-31 0-2
Chanakya Strategies 39-44 25-28 2-3
MATRIZE 35-40 32-37 0-1
Poll Diary 42-50 18-25 0-2
P MARQ 39-49 21-31 0
Peoples Pulse 51-60 10-19 0
DV Research 36-44 26-34 0
WeePreside 18-23 46-52 0-1
Mind Brink 21-25 44-49 0-1
Axis My India 50 20 0
Today’s Chankya 51 19 0
दिल्ली की राजनीति में बदलाव के संकेत?एग्जिट पोल्स के ये नतीजे संकेत दे रहे हैं कि दिल्ली की राजनीति में एक बड़ा बदलाव हो सकता है. अगर ये आंकड़े सही साबित होते हैं, तो बीजेपी दिल्ली में बहुमत की सरकार बना सकती है, जबकि आम आदमी पार्टी को विपक्ष में बैठना पड़ सकता है हालांकि, यह केवल एग्जिट पोल के अनुमान हैं और अंतिम नतीजे 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद ही स्पष्ट होंगे.

(यह खबर एग्जिट पोल के आंकड़ों पर आधारित है, वास्तविक नतीजे अलग हो सकते हैं)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *