कोरोना लॉकडाउन : योगी आदित्यनाथ आज मनरेगा मजदूरों को देंगे 600 करोड़ रुपये का तोहफा

रोना लॉकडाउन के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राज्यों के मनरेगा मजदूरों को एक बड़ा तोहफा देंगे। सीएम आज प्रदेश के सभी 75 जिलों के मनरेगा मजदूरों को लम्बित मजदूरी लखनऊ से एक क्लिक से उनके खाते में 600 करोड़ से ज्यादा पैसे ट्रांसफर करेंगे। इस दौरान सीएम योगी 75 जिलों के 75 मनरेगा मजदूरों से संवाद भी करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही इस तोहफे का ऐलान कर चुके हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले प्रदेश के 20 लाख से अधिक दिहाड़ी मजदूरों को एक हजार रुपये की पहली किस्त डीबीटी के माध्यम से उनके अकाउंट में भेज चुके हैं। सीएम ने बीते मंगलवार को 5 कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास से श्रमिक भरण-पोषण योजना की शुरुआत की थी।

स्काइप एप के जरिए मनरेगा मजदूर से बात करेंगे सीएम
सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मनरेगा मजदूरों से उनके मोबाइल पर इंस्टाल किए गए स्काइप एप के जरिए जुड़ेंगे। बनटांगिया राजस्व ग्राम चिलबिलवा में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना संक्रमण के खतरे का ध्यान रखते हुए इस कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से अनुपालन किया जाएगा।

सीएम के कार्यक्रम के मद्देनजर श्रमिकों के खाते में धनराशि ट्रांसफर करने संबंधी सभी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। सोमवार को 11 बजे आयोजन सम्पन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *