14वीं बार पिता बने एलन मस्क !

14वीं बार पिता बने एलन मस्क, पार्टनर शिवॉन जिलिस ने दिया बेटे को जन्म

एलन मस्क 14वीं बार पिता बने हैं, उनकी पार्टनर शिवॉन जिलिस ने बेटे सेल्डन लाइकर्गस को जन्म दिया है. यह मस्क और जिलिस का चौथा बच्चा है. मस्क के कुल 14 बच्चे हैं, जो कई रिश्तों से हुए हैं. वहीं इस 14वें बच्चे की बात की जानकारी उनकी पत्नी शिवॉन जिलिस ने एक्स पर पोस्ट करके दी.

14वीं बार पिता बने एलन मस्क, पार्टनर शिवॉन जिलिस ने दिया बेटे को जन्म

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क 14वीं बार पिता बने हैं. उनकी पार्टनर और न्यूरालिंक (Neuralink) की कार्यकारी शिवॉन जिलिस (Shivon Zilis) ने बेटे को जन्म दिया है. उन्होंने इस खबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया. शिवॉन जिलिस और मस्क की जोड़ी का यह चौथा बच्चा है.

इस मौके पर शिवॉन जिलिस ने एक्स कर लिखा कि एलन मस्क से चर्चा के बाद, हमने सोचा कि खूबसूरत अर्काडिया के जन्मदिन के मौके पर अपने बेटे सेल्डन लाइकर्गस (Seldon Lycurgus) के बारे में भी सभी को बता देना बेहतर होगा. वह जबरदस्त ताकतवर है, लेकिन दिल से बेहद दयालु. हम उसे बहुत प्यार करते हैं.

 

एलन मस्क के 14 बच्चों का परिवारएलन मस्क के कुल 14 बच्चे हैं, जो अलग-अलग रिश्तों से हुए हैं. उनकी पहली पत्नी जस्टिन विल्सन से पांच बच्चे हैं, जुड़वा बच्चे विवियन और ग्रिफिन, और तीन ट्रिपलेट्स काई, सैक्सन और डेमियन. जस्टिन विल्सन से उनका पहला बेटा नेवादा एलेक्जेंडर मस्क मात्र 10 हफ्ते की उम्र में चल बसा था. मस्क और म्यूजीशियन ग्राइम्स के तीन बच्चे हैं बेटे एक्स और टेक्नो मैकेनिकस, और बेटी एग्जा डार्क साइडराएल. अब न्यूरालिंक की में काम कर रही शिवॉन जिलिस से उनके चार बच्चे हो चुके हैं. बता दें, शिवॉन जिलिस के साथ ही मस्क ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी.

एलन मस्क पर पिता बनने पर विवादहाल ही में मैगा (MAGA) प्रभावशाली हस्ती एश्ले सेंट क्लेयर (Ashley St. Clair) ने दावा किया कि उन्होंने एलन मस्क के 13वें बच्चे को जन्म दिया है. कोर्ट दस्तावेजों में इस बच्चे का नाम RSC बताया गया है. एश्ले सेंट क्लेयर ने मस्क पर बच्चे की परवरिश में शामिल न होने का आरोप लगाया है और Paternity Test की मांग की है. न्यूयॉर्क की अदालत ने एलन मस्क को 29 मई 2025 तक इस मामले पर जवाब देने का आदेश दिया है.

बड़ी फैमिली के समर्थक हैं मस्कएलन मस्क लंबे समय से गिरती जन्म दर और जनसंख्या संकट को लेकर चिंता जताते रहे हैं. उनका मानना है कि बड़े परिवारों का होना भविष्य के लिए जरूरी है. खबरों के मुताबिक, उन्होंने अपने कुछ दोस्तों और परिचितों को स्पर्म डोनेट करने तक की पेशकश की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *