NEET 2025: आखिरी दिनों में बेहतर तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स !
NEET 2025: आखिरी दिनों में बेहतर तैयारी के लिए अपनाएं ये टिप्स
NEET 2025 की तैयारी के लिए समय कम ही बचा है, हम हाई स्कोर हासिल करने के लिए प्रभावी रणनीतियाँ साझा करते हैं। समझदारी से रिवीजन करें, अधिक मॉक टेस्ट दें, समय प्रबंधन में महारत हासिल करें,

हर साल NEET परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा छात्र शामिल होते हैं और इस प्रतिस्पर्धा में हाई स्कोर हासिल करना केवल कड़ी मेहनत और सही स्ट्रेटेजी के साथ संभव है. जैसे-जैसे NEET 2025 की डेट नजदीक आ रही है स्टूडेंट्स और उनके पैरेंट्स की धड़कने भी बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि इस वक्त आपको कैसी तैयारी करने की जरूरत है और कौन-कौन सी बातों को आप ध्यान में रखकर अच्छे मार्क्स ला सकते हैं.
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक अगर स्टूडेंट्स एग्जाम से ठीक पहले कुछ टिप्स को ध्यान में रखें तो वह निश्चित रूप से हाई स्कोर तक पहुंच सकते हैं. एग्जाम में आपको किन बातों का ध्यान रखना है, कैसे तैयारी करनी है और किन चीजों पर फोकस करना है इस आर्टिकल के जरिए आपको पता चल जाएगा.
समझदारी से रिविजन करेंNEET 2025 एग्जाम के लिए अब बस कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में आपको 90% ध्यान नए लेसन को सीखने की बजाय केवल रिविजन पर देना चाहिए. NEET परीक्षा का पैटर्न स्थिर रहा है और 80-85% प्रश्न सीधे NCERT किताबों से आते हैं. विशेष रूप से जीवविज्ञान और रसायन विज्ञान में NCERT के सिद्धांतों, डायग्राम्स और फॉर्मूला को प्राथमिकता दें.
ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट देंरिसर्च से पता चलता है कि जो छात्र परीक्षा से पहले कम से कम 10 फुल-लेंथ मॉक टेस्ट लेते हैं उनका स्कोर 15-20% तक सुधार जाता है. वास्तविक परीक्षा के माहौल को समझने के लिए आपको इन बातों को ध्यान में रखना चाहिए-
200 मिनट के समय सीमा में टेस्ट हल करें.गलतियों का विश्लेषण करें ताकि उन्हें दोहराया न जाए.
उन विषयों को पहचानें जहां आप कमजोर हैं.
MCQ में तेजी से निर्णय लेने के लिए नकारात्मक चयन विधि का अभ्यास करें.
3. समय प्रबंधन में महारत हासिल करें
NEET 2025 परीक्षा में 200 प्रश्न होते हैं जिनमें से आपको 180 प्रश्न हल करने होते हैं.200 क्वेशचन्स के लिए आप समय बांट सकते हैं इससे आपको एग्जाम देने और समय के हिसाब से प्राइटी देने में मदद मिलेगी. आप एक निश्चिम समय के अंदर ही जवाब दें और आगे बढ़ते रहें. इस दौरान आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
बायलॉजी (90 प्रश्न) 50 मिनट
कैमिस्ट्री (50 प्रश्न) 40 मिनट
फिजिक्स (50 प्रश्न) 50 मिनट
रिव्यू और रीचेक 60 मिनट
एग्जाम देते वक्त आपको जिस सब्जेक्ट में सबसे ज्यादा अच्छी तैयारी हो उसी से शुरू करें ताकि आपका कॉन्फिडेंस बूस्ट हो और शुरुआत भी मजबूत हो सके. इससे आपका समय भी बचेगा. कठिन प्रश्नों को पहले छोड़ दें और बाद में उन्हें हल करने के लिए वापस लौटें.
उच्च-भार वाले विषयों को प्राथमिकता देंकुछ विषयों का NEET में हमेशा ज्यादा वेटेज होता है. पिछले रुझानों के आधार पर-
बायलॉजी (360 अंक): जेनेटिक्स एंड एवोलुशन (12-15 प्रश्न), ह्ययूमन फिजियोलॉजी (10-12 प्रश्न), इकोलॉजी (8-10 प्रश्न)
कैमिस्ट्री (180 अंक): ऑर्गेनिक कैमिस्ट्री (12-14 प्रश्न), कैमिकल बॉन्डिंग (5-6 प्रश्न), कॉर्डिनेशन कंपाउंड (4-5 प्रश्न)
फिजिक्स (180 अंक): मैकेनिक्स (10-12 प्रश्न), मॉडर्न फिजिक्स (6-8 प्रश्न), इलेक्ट्रोडायनामिक्स (5-7 प्रश्न)
पॉजिटिव सोच बनाएं रखेंNEET के टॉपर्स से मिले डेटा से पता चलता है कि जो छात्र मानसिक रूप से शांत रहते हैं वे ज्यादा बेहतर प्परफॉर्म करते हैं. आप पॉजिटिव रहने के लिए तनावमुक्त रहें और मेडिटेशन करें. अपने आपसे कहें कि आपकी तैयारी बढ़िया है और आप सफल होंगे. किसी दूसरे छात्र के साथ तुलना से बहुत बचें.
पर्याप्त नींद लें और सही आहार लेंसबसे आखिर में जो टिप्स है वह सिर्फ नीट एग्जाम के लिए नहीं बल्कि सभी एग्जाम्स पर लागू होती है. स्टूडेंट्स घर का संतुलित आहार खाएं और हैवी डाइट से बहुत बचें.अगर आपने नींद अच्छी ली है तो आपका दिमाग और तेजी से काम करता है और 30% ज्यादा जानकारी संजो सकता है. इसलिए परीक्षा से पहले कम से कम 6-7 घंटे की नींद लें. हल्का और पौष्टिक भोजन करें जिसमें मस्तिष्क के लिए फायदेमंद मेवे, केले और डार्क चॉकलेट हो.