किस देश में मिलता है पीने का सबसे साफ पानी, किस पायदान पर आता है भारत?

किस देश में मिलता है पीने का सबसे साफ पानी, किस पायदान पर आता है भारत?

World Water Day: हर साल 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाता है. इस खास मौके पर हम आपको बताते हैं कि किन देशों में पीने का साफ पानी आसानी से मिल जाता है. इस लिस्ट में भारत किस स्थान पर है.

World Water Day: पानी किसी की भी एक मूलभूत जरूरत है. कोई भी इंसान या जानवर बिना पानी के जिंदा नहीं रह सकता है. साफ पीने के पानी पर हर किसी का अधिकार है और सभी की जरूरत है. बिना खाने के तो इंसान फिर भी कुछ दिन जिंदा रह लेगा, लेकिन बिना पानी के बिल्कुल नहीं रह सकता है. ग्लोबल वॉर्मिंग और बढ़ते प्रदूषण की वजह से पीने का साफ पानी दिन ब दिन खत्म होता जा रहा है. लेकिन कुछ देश तो ऐसे हैं, जहां साफ पानी के लिए कोई प्रयास करने की जरूरत नहीं पड़ती है और वो उनको आसानी से मिल जाता है. कल यानि 22 मार्च को विश्व जल दिवस मनाया जाएगा. ऐसे में हम आपको उन देशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां साफ पानी आसानी से मिलता है, इस लिस्ट में भारत का कौन सा नंबर है. 

क्यों मनाते हैं विश्व जल दिवस

साफ पानी की बढ़ती कमी को लेकर हर साल 22 मार्च को जल संरक्षण दिवस मनाया जाता है. दरअसल दुनिया में दो अरब से भी ज्यादा लोग सुरक्षित पीने के पानी के बिना जी रहे हैं. रिपोर्ट की मानें तो अस्वच्छ जल होने के कारण दस्त से लगभग हर दो मिनट में पांच साल से कम उम्र के एक बच्चे की मौत हो रही है. इसीलिए इस खास दिवस पर जल संरक्षण जैसे कार्यक्रम किए जाते हैं और लोगों को जागरूक किया जाता है. साल 2025 में विश्व जल दिवस की थीम ग्लेशियर संरक्षण है. ग्लेशियर जीवन के लिए बहुत जरूरी हैं और दुनिया में मीठे पानी का एक बड़ा हिस्सा संग्रहित करते हैं. 

किन देशों में मिलता है सबसे साफ पानी

पीने योग्य साफ पानी की बात करें तो इस लिस्ट में आइसलैंड, नॉर्वे, फिनलैंड, यूनाइटेड किंगडम, नीदरलैंड, स्विजरलैंड का नाम आता है. इन देशों में पीने के लिए बहुत साफ पानी है. भारत की बात करें तो इस लिस्ट में हमारे देश का 139वां स्थान है. वहीं पानी की खपत के मामले में भारत 10वें नंबर पर आता है. साफ पानी की लिस्ट में तो पाकिस्तान, भारत से भी पीछे है. पाकिस्तान का नाम 144वें नंबर पर आता है. हमारे देश में भी साफ पानी एक बड़ा मुद्दा बन चुका है. यहां आमतौर पर लोगों को गंदे पानी के इस्तेमाल से पेट दर्द, दस्त, टायफाइड जैसी बीमारियां हो जाती हैं. 

साफ पानी के मामले में चीन किस नंबर पर

वहीं साफ पानी के मामले में भारत के पड़ोसी देश चीन का नंबर 54वें स्थान पर आता है. साफ पानी आपकी सेहत के साथ-साथ लंबे-घने बाल, ग्लोइंग स्किन और अच्छी सेहत के लिए भी बहुत जरूरी है. साफ पानी पीने से शरीर स्वस्थ रहता है और आने वाले समय में इसका अच्छा असर देखने को मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *