बेटिंग एप कैसे बना रहे मूर्ख ?
बेटिंग एप कैसे बना रहे मूर्ख:IPL स्पॉन्सर ड्रीम 11 और अन्य में अंतर क्या, क्यों एक के प्रमोशन पर FIR और दूसरा सुरक्षित
बेटिंग एप होने के बावजूद ड्रीम 11 तो आईपीएल का स्पॉन्सर है, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी इसका प्रमोशन भी करते हैं. तो इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज क्यों नहीं होती, लोगों के दिमाग को कैसे गुमराह करते हैं बेटिंग प्लेटफॉर्म्स, जानेंगे स्पॉटलाइट में
Betting को लेकर क्या है नियम?
भारत में किसी भी तरह के पब्लिक गेम्बलिंग यानी जुआ 1867 ऐक्ट के तहत प्रतिबंधित है। नियमों के विरूद्ध ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म लगातार अपनी सर्विस का प्रचार कर रहे हैं। इन ऐप्स का युवाओं पर बुरा असर हो रहा है। साथ ही, इसके वित्तीय और सामाजिक दुष्प्रभाव हो सकते हैं। पहले भी सरकार ऑनलाइन बेटिंग को लेकर कई बार सख्त ऐक्शन ले चुकी है।