अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रशासन के खिलाफ मुकदमे दायर करने वाले और आव्रजन पहल को रोकने वाले वकीलों और कानूनी फर्मों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर ली है। ट्र्रंप ने अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को ऐसे वकीलों और कानूनी फर्मों की समीक्षा करने का आदेश दिया है।
बताया जाता है कि ट्रंप ने एक आदेश में उनका विरोध करने वाले वकीलों के खिलाफ शिकायतों पर विचार किया। साथ ही ऐसे वकीलों और फर्मों की सुरक्षा मंजूरी और सरकारी अनुबंधों को रद्द करने की तैयारी की है। इसके बाद कानून और न्याय विभाग पर ट्रंप का शिकंजा कसता जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप ने अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को पिछले आठ साल में सरकार के खिलाफ मुकदमेबाजी शामिल रहे वकीलों और कानूनी फर्मों की समीक्षा करने के आदेश दिए गए हैं। इसमें ऐसे वकीलों और फर्मों की ओर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा गया है कि जिन्होंने आव्रजन के खिलाफ कदम उठाए हों। क्योंकि ट्रंप प्रशासन का मानना है कि उन्होंने अनुचित तरीके से काम किया है।
व्हाइट हाउस ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि हम जो कुछ भी करते हैं, हम अमेरिका में कानून, व्यवस्था और सार्वजनिक सुरक्षा बहाल कर रहे हैं। हम एफबीआई, न्याय विभाग और पूरी सरकार के सर्वोच्च स्तर पर सम्मान, निष्ठा और जवाबदेही वापस ला रहे हैं।