लोगों को अपनी जिम्मेदारी स्वयं समझनी होगी – यादव
भिंड..आज 5 मई को स्थानीय परेड चौराहे पर भारत विकास परिषद शाखा भिंड के सदस्यों ने वहां तैनात कोरोना वरियर को पुष्प हार एवं मास्क भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सिटी कोतवाली प्रमुख उदय भान सिंह यादव जी एवं उनकी समस्त टीम को भी सम्मानित किया गया। साथ ही चौराहे पर ही उपस्थित चौथे स्तंभ के जाने-माने फोटोजर्नलिस्ट रवि एवं रंजीत जी जो कि तपती धूप में अपना फर्ज निभा रहे थे उन्हें भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री यादव ने सम्मान ग्रहण करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद जैसी सामाजिक संस्थाओं की ऐसे समय में महती आवश्यकता है । परिषद द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम की तारीफ करते हुए श्री यादव ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम ही करोना जैसी जानलेवा बीमारी के विरुद्ध सक्षम हथियार साबित होते हैं। हथियार है । उन्होंने अपील की कि जब तक लोग स्वयं अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेंगे तब तक अकेली पुलिस सिर्फ अनुशासन बना पाएगी।
शसचिव धीरज शुक्ला ने कहा यह वर्ष लोगों के लिए जीवन जीने के लिए है। आप सभी लोग सोशल डिस्टेंस एवं नियमित मास्क उपयोग करें।
परिषद शाखा भिंड की ओर से अध्यक्ष श्रवण पाठक सचिव धीरज शुक्ला कोषाध्यक्ष कमलेश सेतिया सुनील ओझा आदि उपस्थित रहे।