कोरोना मरीजों की संख्या एक लाख 90 हजार पार, 24 घंटे में 8392 नए मामले
देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 8392 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा एक दिन में 230 मरीजों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में अभी कोरोना मरीजों की संख्या 1,90,535 पहुंच चुकी है। कुल मौतें 5394 हुई हैं। वहीं, अब तक 91,819 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में अब तक राज्य में 67655 पॉजिटिव मामले मिले हैं। इसमें से 36040 मरीजों का इलाज जारी है, जबकि 29329 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 2286 लोगों की मौत हुई है।
Spike of 8,392 new #COVID19 cases & 230 deaths reported in the last 24 hours in India. Total number of cases in the country now at 1,90,535 including 93322 active cases, 91819 cured/discharged/migrated and 5394 deaths: Ministry of Health and Family Welfare
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19844 कुल मामले हैं, जिसमें से 10893 सक्रिय मरीज हैं। वहीं, 8478 लोग ठीक हो चुके हैं। 473 लोगों की मौत हुई है। मध्य प्रदेश में 8089 मामलों में 2897 सक्रिय मरीज हैं। इसमें से 4842 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 350 लोगों की मौत हुई है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 7823 पहुंच गई है। 213 लोगों की मौत हुई है। बिहार में 3815, चंडीगढ़ में 293, छत्तीसगढ़ में 498, गोवा में 70, हरियाणा में 2091 मरीज मिल चुके हैं। वहीं, झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 610 पहुंच गई है।
कोरोना संक्रमण के चलते गुजरात भी काफी प्रभावित हुआ है। राज्य में अब तक 16779 मामले सामने आ चुके हैं। मरने वालों की संख्या 1038 हो चुकी है। तमिलनाडु में 22333 कोरोना केस हैं। इसमें से 9403 सक्रिय मरीज हैं। अब तक राज्य में 173 की मौत हो चुकी है।